Religious Conversion: श्रीनगर में हरियाणा के हिंदू युवक का धर्मांतरण, पहली बार दर्ज हुआ मामला

श्रीनगर, बीएनएम न्यूज : Religious Conversion: श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में हरियाणा के एक युवक के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। संदीप नामक हिंदू युवक का इस्लाम स्वीकार करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए शनिवार को एफआइआर दर्ज कर ली है। इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार किए जाने या हिरासत में लिए जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हिंदू से मुस्लिम बने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है, क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पहली बार मामला दर्ज
कश्मीर में किसी गैर मुस्लिम के धर्मां तरित होकर मुस्लिम बनने के मामले में पुलिस ने पहली बार मामला दर्ज किया है। इससे पूर्व कई बार जामिया मस्जिद व अन्य मस्जिदों में गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण के मामले सामने आए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को जुमात-उल-विदा के अवसर पर श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में हरियाणा के युवक संदीप ने मतांतरण के बाद इस्लाम कुबूल किया। संदीप के इस्लाम स्वीकारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया और उस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है।
प्रसारित वीडियो सांप्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाला
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर जिस तरह से वीडियो प्रसारित किया गया है, वह सांप्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाला है। इससे न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भी सांप्रदायिक उन्माद भड़क सकता है। उन्होंने बताया कि प्रांरभिक जांच में पता चला है कि संदीप कथित तौर पर मानसिक रूप से ठीक नहीं है। वह नौहट्टा में अनायत मुंतजिर नामक एक व्यक्ति के घर में घरेलू कामगार के रूप में काम कर रहा था। अनायत मुंतजिर ने ही उसे कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए उकसाया। वही उसे शुक्रवार को हजरतबल दरगाह में नमाज-ए-जुमा के समय ले गया और वहां उसने उसका धर्मांतरण कराने के लिए उसे कलमा पढ़ने को मजबूर किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Tag- Jammu Kashmir, Religious Conversion, Haryana News, Conversion of Hindu youth, Srinagar news