शिव मंदिर सरसरा में श्री श्याम शांति भवन के उद्धाटन के साथ श्री श्याम खाटू मंदिर के निर्माण का संकल्प

मंदिर और धर्मशाला का निर्माण सामाजिक व धार्मिक आस्था को करेगा मजबूतः ब्रह्मदेव मिश्र
बरसठी, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के बरसठी विकासखंड के सरसरा गांव में स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में सोमवार को धार्मिक और सामाजिक माहौल में श्याम खाटू मंदिर ( Syam Khatu Temple Sarsara) के निर्माण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ब्रह्मदेव मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरसरा गांव में खाटू श्याम मंदिर और धर्मशाला का निर्माण न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करेगा बल्कि आने वाले समय में यह जगह सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का भी प्रमुख केंद्र बनेगी। उन्होंने अजय पांडेय और उनके परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी अजय पांडेय द्वारा अपनी माता स्व. शांति देवी और पिता स्व. श्रीनाराणण पांडेय के पुण्यस्मृति में निर्माण कराए गए श्री शांति भवन का उद्धाटन किया गया। इसके साथ ही गांव के जगदीश पांडेय और अशोक पांडेय द्वारा अपने पिता स्व. रामानंद पांडेय की पुण्य स्मृति में निर्माण कराए गए श्याम द्वार का भी उद्धाटन किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण एकत्र हुए और भक्ति भाव से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
वैदिक मंत्रोच्चार और आचार्यों द्वारा विधिविधान से पूजन कर मंदिर प्रांगण में धर्मशाला का उद्धाटन व मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विपिन दुबे मे किया।
खाटू श्याम ट्रस्ट के अजय पांडेय ने कहा कि धर्मशाला का निर्माण आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में इसका उपयोग होगा। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि धर्मशाला बनने से गांव और आस-पास के इलाकों के लोगों को सुविधा मिलेगी और शिव मंदिर की भव्यता और बढ़ जाएगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और पूजन में भाग लिया। वातावरण ‘श्याम बाबा की जय’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे उद्घोषों से गूंज उठा। बच्चों और युवाओं में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।
आयोजन समिति की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। गांव के बुजुर्गों ने इस आयोजन को सरसरा की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में देखा और कहा कि आने वाले समय में यह स्थल पूरे क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करेगा।
अंत में खाटू श्याम ट्रस्ट की ओर से सभी सहयोगियों और उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया गया। पूरे आयोजन में ग्रामीणों का सहयोग और उत्साह देखने योग्य रहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अर्चना बिंद, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मदेव तिवारी, ओम प्रकाश पांडेय, राजमणि मिश्रा, हरिबंश तिवारी, पंकज पांडेय, नितेश बिंद, भोलानाथ पांडेय, काशीनाथ पांडेय, विनोद तिवारी, रमेश पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग उपस्थित रहे।