अतीक की बहन आयशा और भाई की पत्नी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, शाइस्ता पहले से भगोड़ा घोषित

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की बहन आयशा नूरी और भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर इनाम घोषित किया गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस (Prayagraj Commissionerate Police) ने दोनों पर ही 25-25 हज़ार का इनाम रखा है। आपको बता दें कि ये दोनों प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी है।

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पहले से ही 50 हजार इनाम रखा गया है। हत्याकांड के बाद से तीनों फरार चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पिछले दिनों ही माफिया अतीक़ अहमद का गुर्गा बल्ली पण्डित चकिया से गिरफ्तार किया गया है। बल्ली पंडित अतीक गैंग का शार्प शूटर रह चुका है। उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता ने बल्ली पंडित से मुलाकात की थी। हिस्ट्रीशीटर बल्ली से शाइस्ता की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया था। बल्ली पंडित झोले में बम भरकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।

जैनब पर 100 करोड़ की वक्फ संपत्ति कब्जे का आरोप

अशरफ की पत्नी जैनब पर वक्फ बोर्ड की 100 करोड़ की संपत्ति अपने भाइयों संग मिलकर कब्जा करने और बेचने का केस दर्ज है। मामले में जैनब फातिमा समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज है।

पूरामुफ्ती थाने में जैनब फातिमा, अशरफ के साले सद्दाम, जैद, सिलवी, नईम, तारिक सहित अन्य के खिलाफ 18 नवंबर को केस दर्ज किया गया था। मामला पुरामुफ्ती के अकबरपुर गांव की जमीन का है। जमीन पर बनाए गए अवैध निर्माण को पीडीए जल्द ही गिराने की तैयारी में है।

हत्याकांड के बाद गुड्‌डू मुस्लिम पहुंचा था आयशा के घर

उमेश पाल हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर पहुंचा था। वहां से रुपए और मदद मिलने के बाद गुड्डू फरार हो गया था। बाद में आयशा के घर छापेमारी में जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर कब्जे में ली थी तो फुटेज में गुड्‌डू मुस्लिम नजर आया था। आयशा को हत्याकांड की साजिश में शामिल माना गया था।

यह भी पढ़ें- जानें कैसे माफिया मुख्तार अंसारी के आतंक के खिलाफ लड़ता रहा कृष्णानंद राय का परिवार, किसी कीमत पर नहीं मानी हार

यह भी पढ़ेंः क्या माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से होंगी ध्रुवीकरण की कोशिशें, बीजेपी हुई सतर्क

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed