Rewari News: बदमाशों की गोली से घायल सर्राफा व्यापारी ने तोड़ा दम, व्यापारियों ने पुलिस को 72 घंटे का दिया है अल्टीमेटम

मृतक जय सिंह की फाइल फोटो।

नरेन्द्र सहाण, भिवाड़ी: Rewari News:  हरियाणा के रेवाड़ी के समीपवर्ती भिवाड़ी शहर के आरएचबी सेक्टर एक में शुक्रवार शाम को कार सवार पांच बदमाशों की गोली लगने से घायल रेवाड़ी के व्यापारी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। उधर, भिवाड़ी के अलवर रोड पर जमा लगा दिया। व्यापारियों ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। भिवाड़ी पुलिस ने बदमाशों को काबू करने के लिए अलग-अलग पांच टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर दबिश शुरू कर दी है। उधर, शनिवार को घटना के विरोध में रेवाड़ी व भिवाड़ी के शहर में सर्राफा बाजार बंद रहे। व्यापारियों ने मोती चौक पर बैठक कर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की।

जयसिंह की गोली मारकर हत्या

भिवाड़ी में शुक्रवार शाम को कार में सवार होकर आए पांच हथियारों से लेस बदमाशों ने रेवाड़ी के रहने वाले कमलेश ज्वैलर्स के मालिक 50 वर्षीय जयसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात में जयसिंह का भाई मधूसूदन व बेटा वैभव भी घायल है। इस वारदात को लेकर रेवाड़ी ज्वैलर्स एसोसिएशन ने शनिवार को दुकानें बंद कर विरोध जताया। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा कर सर्राफा बाजार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

सर्राफा व्यापारी ने 10 मिनट तक किया था मुकाबला

बदमाशों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी और इस दौरान वह फायर भी करते रहे। बदमाशों ने जेवरात बैग में भर लिए थे, लेकिन जयसिंह,उसका भाई व बेटा बदमाशों के साथ भिड़ गए। 10 मिनट तक पीड़ितों ने बदमाशों के साथ मुकाबला किया। इसी दौरान आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों को देख बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए।

35 साल से भिवाड़ी में कर रहे थे कारोबार

 

हरियाणा के रेवाड़ी शहर निवासी विकास नगर कंकरवाली का रहने वाला जय सिंह ने राजस्थान के भिवाड़ी के सेक्टर एक सेंट्रल मार्केट के नजदीक 35 साल से ज्वेलर्स की दुकान की हुई है। 3 साल पहले ही भिवाड़ी में कमलेश ज्वेलर्स के नाम से शोरूम बनाया था। जय सिंह तीन भाई है। और यह परिवार में सबसे बड़ा है। छोटा भाई जय सिंह के साथ शोरूम पर ही रहता है। जय सिंह के दो बच्चे हैं। इनमें छोटा बेटा और बड़ी बेटी है। जय सिंह अपने बुजुर्ग माता-पिता को भी छोड़ गया। जय सिंह ने खुद अपना घर और भाई के घर का पालन पोषण कर रहा था।

रेवाड़ी से कार में आते-जाते थे भिवाड़ी

 

जयसिंह रोजाना रेवाड़ी से कार में अपने बेटे वैभव व भाई सागर के साथ रेवाड़ी से सटे राजस्थान के भिवाड़ी में शोरूम पर जाते थे। तीनों ही इसी कार में सवार होकर रेवाड़ी आते थे। शनिवार शाम को जयसिंह अपने शोरूम पर था, तभी अचानक पांच नकाबपोश बदमाश हथियार, लाठी डडे, व पिस्तौल लेकर शोरूम में घुस गए। पहले उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद सारा सामान बैग व खाली कट्टो में भर लिया था। इसके बाद बदमाश सामान लेकर भाग रहे थे, तभी जयसिंह, उनके भाई, बेटे और शोरूम में तैनात गार्ड ने उनका पीछा किया तो अंधा धुंध फायरिंग कर दी। जिसमें जय सिंह को कमर में गोली लगने से मौत हो गई।

पुलिस चौकी में नहीं रहता कोई पुलिसकर्मी

रेवाड़ी शहर में व्यापारियों के साथ लूटपाट की कई वारदातें हो चुकी है। व्यापारियों की मांग के बाद शहर के मोती चौक पर पुलिस चौकी की स्थापना गई थी, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं रहता है। इसके अलावा बाजार में पुलिस की ओर से गश्त भी नहीं की जाती है।

व्यापारियों ने धरना देकर जताया रोष

भिवाड़ी कस्बे के राजस्थान आवासन मंडल सेक्टर एक स्थित आभूषण की दुकान में हुई लूटपाट व सर्राफा व्यापारी की हत्या के विरोध में शनिवार को बाजार बंद रहे। दुकानदारों ने समतल चौक पर धरना देकर रोष जताया। विधायक बाबा बालकनाथ सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी धरने पर बैठे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरा

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र से अपराध मिटाने का वादा किया था। भिवाड़ी से अलकायदा से जुड़े छह संदिग्धों को पकड़ने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर गोलियों की गूंज से दहल गया। बदमाशों के मन मे पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है।

सुरक्षागार्ड की बंदूक छीन कर मारी

सर्राफा व्यापारी की दुकान में तैनात सुरक्षागार्ड के पास बंदूक थी, लेकिन अचानक दुकान में घुसे बदमाशों ने सुरक्षागार्ड की बंदूक छीन ली। बदमाशों ने बंदूक से ही सुरक्षागार्ड पर हमला कर दिया। हमले में सुरक्षागार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

 

यह भी पढ़ेंः UP Police: दूसरे दिन 68.2 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा, 72 संदिग्ध भी पकड़े; देखें पूरा विवरण

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed