Rewari News: कैंपर ने 12वीं की छात्रा को मारी टक्कर; गाड़ी ने 20 मीटर तक घसीटा

Ashmi

नरेंद्र सहारण, रेवाड़ी। यहां के गांव बिहारीपुर में बाइक पर जा रहे भाई-बहन को कैंपर गाड़ी ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। दोनों भाई बहन अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में कोसली निवासी 18 वर्षीय अश्मि की मौत हो गई और भाई देवांश गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक को जब टक्कर लगी थी तो देवांश काफी दूर जाकर गिरा था। जबकि अश्मि को कैंपर गाड़ी 20 मीटर तक घसीटते ले गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पांच महीने पहले हुई थी पिता की मौत

 

बाइक अश्मि ही चला रही थी। अश्मि 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। 5 महीने पहले ही उसके पिता की आकस्मिक मौत हुई थी। अभी परिवार गम से उभरा भी नहीं था कि एक और हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने सीधी टक्कर मार दी

जानकारी के मुताबिक देवांश और अश्मि बाइक पर सवार होकर बुआ की बेटी की में शादी होने के लिए जा रहे थे । जब बाइक सवार गांव बिहारीपुर के बस स्टॉप के पास पहुंचे तो सामने जा रही एक तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने सीधी टक्कर मार दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भिजवाया। दुर्घटना में अश्मि पहले ही दम तोड़ चुकी थी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed