Ria Dabi wedding Pics: IAS टीना डाबी की बहन रिया बनीं मनीष की दुल्हन, जयपुर में शादी की चर्चा, तस्वीरें वायरल

आईएएस रिया डाबी और आईपीएएस मनीष कुमार की शादी के जोड़े में तस्वीर वायरल

जयपुर, BNM News: Ria Dabi wedding Pics: राजस्थान की चर्चित आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी की शादी के जोड़े में तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें रिया अपने पति दूल्हे आईपीएस मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) के साथ नजर आ रही है। चर्चा है कि हाल ही में दोनों ने जयपुर के एक होटल में शादी की हैं। इससे पहले पिछले साल यह खबर आई थी कि रिया और उनके पति मनीष कुमार ने चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज कर ली थीं। लेकिन अब रिया और मनीष कुमार ने विधि विधान के साथ सात फेरे (Ria Dabi Marriage) लिए हैं। इसके शादी में आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) भी पहुंचीं। यहां वह खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में रिसेप्शन के स्टेज पर अपनी बहन के साथ नजर आई।
Ria Dabi wedding Pics: IAS Ria Dabi Weddind photos IPS Manish Kumar IAS Tina Dabi Viral News

राजस्थान पुलिस में कार्यरत सुनील नवलगढ़ (sunil_nawalgarh_rj18) नाम के अकाउंट से रिया डाबी की शादी की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर सुनील ने लिखा- जयपुर के मैरियट होटल में आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार के विवाह समारोह में शामिल हुआ। सुनील ने यह तस्वीरें करीब 20 घंटे पहले पोस्ट की हैं।

हालांकि, शादी समारोह की तस्वीरों को रिया डाबी उनके पति मनीष कुमार और बहन टीना डाबी में से किसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट नहीं किया है। न ही इससे जुड़ा कोई पोस्ट किया गया है। ऐसे में यह साफ नहीं है कि शादी से जुड़ी ये तस्वीरें कब की हैं।

पहले कोर्ट मैरिज हुई थी चर्चा 

बात दें कि इससे पहले जून महीने में भी आईएएस रिया डाबी के शादी करने की खबरें सामने आई थीं। कहा गया कि रिया और मनीष ने अप्रैल महीने में कोर्ट मैरिज कर ली थी। उस दौरान भी दोनों की गुपचुप शादी की जमकर चर्चा हुई थी।
Ria Dabi wedding Pics: IAS Ria Dabi Weddind photos IPS Manish Kumar IAS Tina Dabi Viral News

मनीष ने बदला था कैडर 

मनीष कुमार महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि रिया डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुई थी।  इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। साल 2023 के अप्रैल-मई महीने में मनीष ने गृह मंत्रालय में आवेदन कर अपना कैडर बदलने की मांग की थी, जिसे मंजूर लिया गया। जिसके बाद उन्हें राजस्थान में पोस्टिंग दे दी गई थी।

अभी उदयपुर के ग्रीवा में SDM है रिया​

रिया ने 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में सिलेक्ट हुए आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से शादी की। हालांकि उन्हें महाराष्ट्र के कैडर मिला। बाद में उन्होंने कैडर बदला दिया। अब वे राजस्थान में पोस्टेड हैं। जबकि रिया अभी उदयपुर के ग्रीवा में SDM हैं।
Ria Dabi wedding Pics: IAS Ria Dabi Weddind photos IPS Manish Kumar IAS Tina Dabi Viral News

जानिए कौन हैं रिया के पति IPS मनीष कुमार​

रिया के IPS पति मनीष कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्हें 2020 सिविल सेवा में 581 रैंक हासिल मिली। इसके चलते उन्हें महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस बनाया गया। लेकिन रिया से शादी करने के बाद आईपीएस मनीष कुमार ने अपना कैडर बदला कर राजस्थान करवा लिया। सोशल मीडिया पर टीना की तरह ही उनकी बहन रिया भी काफी चर्चा में रहती है। इंस्टाग्राम पर भी रिया काफी एक्टिव रहती हैं।

​ऐसे हुई रिया और मनीष कुमार की मुलाकात​

रिया डाबी ने ट्रेनिंग के दौरान मसूरी अकादमी में पहली बार आईपीएस मनीष कुमार से मुलाकात की। इसके बाद उनकी दोस्ती और प्यार परवान चढ़ने लगा। बाद में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। पिछले साल ही रिया और मनीष कुमार की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसके जरिए पता चला दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है।

हालांकि शादी से जुड़ी किसी भी तस्वीर को रिया डाबी और उनके पति मनीष कुमार के साथ-साथ बहन टीना डाबी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नहीं शेयर किया है। ना तो शादी से जुड़ा कोई अन्य पोस्ट किया गया है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि आखिर यह तस्वीर कब की है? मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह शादी साल 2024 के इसी महीने (फरवरी)हुई है, जो अब वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पहली महिला सीएम बनीं मरयम नवाज, रचा इतिहास

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed