Haryana Road Accident: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, कुरुक्षेत्र से गोगामेड़ी धाम जा रहे 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

narwana civil hospital

नरेन्द्र सहारण, जींद : Haryana Road Accident:नरवाना के गांव बिधराना के पास हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि एक बजे बड़ा हादसा हो गया। कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव से राजस्थान के गोगामेड़ी लेकर जा रहे टाटा-एस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक बच्चे और महिला समेत 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ श्रद्धालु घायल हो गए।

छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर हैं, इन्हें हिसार के अग्रोहा मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है। जींद प्रशासन और पुलिस देर रात तक मृतकों की पहचान में जुटा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के गांव मर्चहेड़ी के गांव से करीब 15 लोग एक टाटा-एस में गोगामेड़ी जाने के लिए सोमवार शाम को रवाना हुए थे।

इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। रात करीब एक बजे इनका वाहन जब हिसार-चंडीगढ़ हाईवे-152 पर नरवाना के गांव बिधराना और शिमला के बीच पहुंचा तो लक्कड़ से लदे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टाटा-एस सड़क से नीचे गड्ढों में पलट गया। घायलों की चीख पुकार के बाद हाईवे पर रुके अन्य वाहन चालकों ने उन्हें संभालने की कोशिश की। अंधेरा होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली।

नरवाना पुलिस ने सात एंबुलेंस से सभी को नरवाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया।

अंधेरा बना बचाव कार्य में बाधा

श्रद्धालुओं के वाहन के साथ हादसा होने के बाद कई वाहन मौकास्थल पर दब गए थे। राहगीरों ने अपने स्तर पर सभी घायलों को निकालने का प्रयास किया। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो लोग गड्ढों में उतरने की ही कोशिश में जुटे थे। पुलिस ने वाहनों की मदद से रोशनी के वैकल्पिक प्रबंध कर बचाव कार्य शुरू किया। श्रद्धालुओं के बर्तन समेत अन्य सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।

रात में ग्रामीण और सरपंच भी पहुंचे

कुरुक्षेत्र के बाबैन क्षेत्र के गांव मर्चहेड़ी में रात दो बजे हादसे की सूचना पहुंची। रात में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और सरपंच घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।

घायलों का नरवाना अस्पताल में चल रहा इलाज

थाना प्रभारी नरवाना कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। सभी शवों को नरवाना के अस्पताल में रखवा दिया है। कुछ घायलों को इलाज नरवाना अस्पताल में किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को अग्रोहा मेडिकल कालेज भेजा गया है। आरोपित ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के खिलाफ ग्राम पंचायत के लेटर हेड पर लिखा पत्र, कहा- ये नशा सौदागरों के संरक्षक, मामला दर्ज

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed