Road Safety Week: हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बनाए गए अवैध कट होंगे बंद

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़: हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बनाए गए अवैध कट बंद किए जाएंगे। जिन ढाबों और पेट्रोल पंपों के सामने अवैध कट बनाए गए हैं, उनके संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

हाईवे पर दुर्घटना कम करने के लिए की गई पहल

 

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने वीरवार को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जीरो टोलरेंस जोन बनाया जाए। दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए राजमार्गों पर अधिकाधिक पेट्रोलिंग वाहन सुनिश्चित किए जाएं। दुर्घटना संभावित बिंदुओं, स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, रोड मार्किग, कैटआइज और ब्लैक स्पाट पर कार्य तुरंत पूरे किए जाएं। गत माह जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटना से लोगों की जान गई है, वहां बिना नए टेंडर जारी किए पिछले टेंडर के आधार पर साइन बोर्ड, रोड मार्किग और ब्लैक स्पाट इत्यादि बिदुओं पर तुरंत कार्य पूरा किया जाए।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 3 मंजिला…मुख्य गर्भगृह; 20 प्वाइंट में समझें कितना भव्य होगा राम मंदिर

धुंध में रिफ्लेक्टर और रिफ्लेक्टिव टेप लगाना जरूरी

 

परिवहन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में धुंध का समय है। ऐसे में सड़कों पर मार्किंग के साथ ही और ट्रैक्टर ट्राली, बसों, स्कूल बसों व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर और रिफ्लेक्टिव टेप सुनिश्चित की जाए। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं और गायों के सींगों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं ताकि हादसों पर अंकुश लग सके। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क किनारों पर पेड़ों की कटाई समय पर करवाई जाए, ताकि इन पेड़ों के पीछे पशु न छिप पाएं और कोई दुर्घटना न घटे।

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के लिए प्रतिमाओं का हुआ चयन, इन मूर्तियों की होगी स्थापना

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed