Rohtak News: युवती का अपहरण, दुष्कर्म और फिर हत्या, शव रेलवे पटरी पर 5 टुकड़ों में मिला; आईजी से मिले ग्रामीण

Rohtak Accident

नरेन्द्र सहारण, रोहतक। सिंहपुरा गांव के पास डाउन लाइन पर शत-विक्षप्त हालत में 18 साल की युवती का शव पड़ा मिला था। मामले में युवती के शव का गुरुवार को पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि जीआरपी मामले को दबा रही है

मृतका के परिजनों की कड़ी कार्रवाई की मांग

 

जींद-रोहतक रेलवे लाइन पर पांच टुकड़ों में मिले युवती के शव का गुरुवार को पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी। पीजीआई के डॉक्टरों का पैनल तय करेगा कि युवती की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका गया है या ट्रेन से कटने से मौत हुई है। उधर, मृतका के परिजन व ग्रामीण आईजी से मिले और कड़ी कार्रवाई की मांग की। जीआरपी के मुताबिक मंगलवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि सिंहपुरा गांव के पास डाउन लाइन पर शत-विक्षप्त हालत में 18 साल की युवती का शव पड़ा है। एएसआई राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को आत्महत्या या हादसा मानकर शव पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया। बुधवार झज्जर जिले के गांव से परिजन व ग्रामीण पहुंचे और आरोप लगाया कि जीआरपी मामले को दबा रही है।

कई दिन से परेशान कर रहे थे युवक

 

जबकि हकीकत यह है कि दो युवक युवती को कई दिन से परेशान कर रहे थे। आरोपी युवक बार-बार कॉल कर रहे थे। वह मंगलवार सुबह झज्जर कोर्ट में गई थी, वहां से शाम 5 बजे घर आ जाती थी, लेकिन मंगलवार वह घर नहीं पहुंची। उसके बाद परिजन और ग्रामीण झज्जर आए और कोर्ट और अन्य जगह उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। उसके बाद शहर थाना झज्जर में भी गए ताकि शिकायत दी जा सके। उसके बाद परिजनों के पास रोहतक जीआरपी की कॉल आई।

परिजनों का आरोप, आरोपी युवक व युवती की हुई थी कहासुनी

 

ग्रामीणों की मानें तो आरोपी युवक और युवती के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद युवती अपने घर जा रही थी, लेकिन आरोपी युवक कार लेकर जोहड़ के पास पहुंच गए और दोबारा कहासुनी हुई। युवकों ने युवती का मोबाइल भी तोड़ दिया और सिम निकलकर फेंक दिया। उसके बाद आरोपी गाड़ी में युवती का अपहरण कर ले गए और उसे रोहतक के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया।

पोस्टमार्टम के लिए परिजनों का हंगामा

 

बुधवार को पुलिस मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची। यहां से चिकित्सक ने मामला पीजीआईएमएस में रेफर कर दिया। पुलिस सभी दस्तावेज लेकर पीजीआई के शवगृह पहुंची तो यहां चिकित्सकों ने शाम हो जाने की वजह से पोस्टमार्टम गुरुवार को करने की बात कही। इस पर परिजन उखड़ गए। उन्होंने बुधवार को ही पोस्टमार्टम करने को लेकर नाराजगी जताई। बाद में उन्हें समझाते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया। अब वीरवार को डॉक्टरों का बोर्ड इस मुश्किल केस का पोस्टमार्टम करेगा। इसके बाद ही युवती की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

रेल के चालक ने जीआरपी को नहीं दी सूचना

 

रेलवे विभाग में कहीं भी ट्रेन हादसा होने पर रेल का चालक संबंधित स्टेशन पर अधिकारी को सूचित करता है। वहीं घटना का पहला गवाह बनते हुए किसी हादसे, आत्महत्या या हत्या की भी काफी हद तक पुष्टि करता है। इस मामले में रेल चालक की ओर से विभाग या जीआरपी को कोई सूचना नहीं दिए जाने की बात सामने आई है। ऐसे में संबंधित रेल चालक का बयान काफी अहम हो जाता है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed