Rohtak News: छुट्टी पर घर आए जवान ने की पत्नी की हत्या, घर से तीनों बच्चे भी लापता

नरेंद्र सहारण, रोहतक: Rohtak News: हरियाणा के रोहतक जिले में शनिवार को एक सेना के जवान ने पत्नी की सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। तीनों बच्चे भी घर पर मौजूद नहीं है। यह जवान एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। सूचना मिलने पर रोहतक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

जोधपुर में तैनात है सेना का जवान

 

जानकारी के अनुसार, जींद के गतौली गांव की नीलम की शादी रोहतक के डोभ गांव के कश्मीरी के साथ लगभग 13 साल पहले हुई थी। नीलम 3 बच्चों की मां थी। इनमें से एक करीब 6 साल की बड़ी बेटी और 2 छोटे बेटे हैं। कश्मीरी भारतीय सेना में जवान के तौर पर राजस्थान के जोधपुर में तैनात है।

नीलम की मां का जहर खाने की बात बताई गई

 

7 जनवरी को नीलम के भाई की शादी थी। शादी के समय कश्मीरी ने छुट्टी न मिलने का बहाना बनाया था, लेकिन शुक्रवार को वह अचानक ही छुट्टी पर गांव पहुंच गया। यहां आने के बाद कश्मीरी व नीलम के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। कश्मीरी के किसी रिश्तेदार ने शनिवार को नीलम के परिजनों को मोबाइल पर कॉल की। जिसमें बताया गया कि नीलम ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इस पर नीलम की मां और मामा डोभ गांव पहुंचे। यहां आकर देखा तो नीलम का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। नीलम के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए।

इसे भी पढ़ें: Haryana News: पूर्व विधायक दिलबाग सिंह समेत 13 कारोबारियों पर दर्ज किया गया केस, जानें क्या है मामला

मां ने रोते हुए बताई ये बात

 

मृतका नीलम की मां ने विलाप करते हुए बताया कि उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना मिली थी कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है। यहां आकर बेटी को ले जाओ। वे यहां पहुंची तो घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। घर में खून से लथपथ नीलम का शव पड़ा था। मां ने बताया कि नीलम को दहेज की मांग के चलते परेशान किया जा रहा था। भाई की शादी के बाद नीलम 10 जनवरी को डोभ गांव आई थी, तब से ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। वह रात के समय रो-रो कर अपनी बात बताई। उन्होंने पूछा कि नीलम के भाई की शादी के लिए कश्मीरी को छुट्टी नहीं मिली और अब कैसे अचानक छुट्टी मिल गई। वहीं, नीलम के मामा ने बताया कि जब वे डोभ गांव पहुंचे तो यहां बदबू आ रही थी और नीलम का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। नीलम के बच्चे भी गायब हैं।

इसे भी पढ़ें:Haryana News: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष मेहमान होंगे मटौर गांव के युवा सरपंच रमेश मौण

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: भूपेंद्र हुड्डा को नजरअंदाज कर सैलजा, रणदीप व किरण ने खींची स्वयं की अलग लाइन

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed