RPSC Scam: राजस्थान एसीबी ने कुमार विश्वास की पत्नी से की पूछताछ, भर्ती घोटाला केस में नाम आया सामने

जयपुर, BNM News: RPSC Scam: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC ) के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए की गई सरकारी भर्तियो में घोटाले सामने आ रहे हैं। भाजपा सरकार ने कांग्रेस के कार्यकाल में सरकारी भर्तियों की परीक्षा में पर्चे लीक, नकल और साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़े से पास किए जाने के मामलों की जांच शुरू की तो घोटाले सामने आने लगे। उधर, ईडी ने बुधवार को आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और उनके पुत्र दीपेश की आधा दर्जन संपतियां सीज की। प्रकरण की जांच कर रहे राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को अजमेर में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की पत्नी मंजू शर्मा (Manju Sharma) से भी पूछताछ की है।

भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर ली गई रिश्वत

कांग्रेस ने मंजू शर्मा और संगीता आर्य को आरपीएससी का सदस्य बनाया था। एसीबी ने पूर्व मुख्य सचिव और कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य से भी पूछताछ की। आर्य पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के विश्वस्त माने जाते हैं। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम से भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत ली गई थी। इस मामले की जांच की जा रही है।

जानें क्या है मामला

राजस्थान के सीकर में सात जुलाई, 2023 को विकास कुमार नामक युवक ने शिकायत दी थी कि राज्य सरकार ने आरपीएससी के माध्यम से नगर पालिकाओं में अधिशाषी अधिकारियों (ईओ) की भर्ती की परीक्षा आयोजित करवाई थी। कांग्रेस के नेता और घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत ने मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम पर 18.50 लाख रुपये रिश्वत ली थी। गोपाल केसावत ने पैसे लेकर कहा था कि यह मंजू शर्मा और संगीता आर्य को देगा, जिसके बदले उसका चयन करवा दिया जाएगा लेकिन चयन नहीं हुआ तो उसने शिकायत की।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed