दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, विक्टर बनर्जी समेत कई लोगों से करेंगे मुलाकात
कोलकाता, BNM News। RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर बंगाल पहुंच गए। यहां उन्होंने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे के आवास पर बैठक की। कल्याण चौबे ने भाजपा के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव नदिया जिले की कृष्णानगर सीट से लड़ा था। वह तृणमूल की महुआ मोइत्रा से हार गए थे। उन्होंने 2021 का बंगाल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उसमें भी जीत नहीं मिली थी।
कई लोगों से होनी है मुलाकात
कल्याण से मुलाकात के बाद मोहन भागवत सीबीआइ के पूर्व संयुक्त निदेशक उपेन बिस्वास के घर पर उनसे भी मिले। बिस्वास सेवानिवृत्त होने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे और 2011 से 2016 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री भी रहे। राज्य के शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाले पर सवाल उठाने वाले बिस्वास ने 2021 में तृणमूल से इस्तीफा दे दिया था। दूसरी ओर आरएसएस के अखिल भारतीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने दुर्गापुर स्थित ए जोन ब्वायज स्कूल में 7 दिनों से चल रहे संघ के शीत शिविर के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने देश की वर्तमान परिस्थितियों, आरएसएस के उद्देश्यों और लक्ष्य के बारे में बताया और इसकी शाखाओं के विस्तार की बात कही। उन्होंने इच्छापुर गांव में संघ द्वारा संचालित सेवा भवन के छात्रावास का उद्घाटन भी किया। इस छात्रावास में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को निश्शुल्क निवास और अन्य आवश्यक चीजें प्रदान की जाएंगी।
आज आरएसएस की संगठनात्मक बैठक की करेंगे अध्यक्षता
मोहन भागवत रविवार को प्रदेश मुख्यालय केशव भवन में बंद दरवाजे के पीछे आरएसएस की संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हालिया कोलकाता दौरे के को देखते हुए इस बैठक को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। मोहन भागवत का रविवार को जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी मिलने का कार्यक्रम है, जिन्होंने 1991 में भाजपा के टिकट पर तत्कालीन कोलकाता उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जीत नहीं पाए थे। विक्टर बनर्जी का जन्म बंगाली हिंदू जमींदार परिवार में हुआ था। वह चांचल (मालदा दक्षिण) के राजा बहादुर के वंशज हैं। उन्होंने अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस से पहले उस पर चढ़े कारसेवकों को गोली मारने के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आदेश की कड़ी आलोचना की थी। विक्टर पाक से आयात होने वाले आतंकवाद के प्रति नवजोत सिंह सिद्धू के शांतिवादी रवैये के कड़े आलोचक रहे हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन