RSS प्रमुख मोहन भागवत का गोरखपुर दौरा: हर गांव में शाखा लगाने का आह्वान, CM योगी से मुलाकात की तैयारी

गोरखपुर, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव में BJP से नाराजगी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने पहली बार 5 दिनों के लिए गोरखपुर का दौरा किया है। प्रवास के तीसरे दिन, शुक्रवार 14 जून को भागवत ने कहा कि शताब्दी वर्ष में हमें कुछ बड़ा करना है। हर गांव में शाखा स्थापित करनी है और हर वर्ग, समाज, और धर्म के लोगों को शाखा से जोड़ना है।
संघ प्रमुख भागवत ने स्वयंसेवकों से कहा कि 2025 तक ऐसा कोई गांव न बचे, जहां RSS की मौजूदगी न हो। यानी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भागवत संघ को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।
इसी बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज शाम गोरखपुर पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव में यूपी के परिणाम आने के बाद योगी और भागवत की यह पहली मुलाकात होगी, जो कई महत्वपूर्ण संकेत दे सकती है।
शताब्दी वर्ष में हर गांव तक संघ को पहुंचाने का आह्वान
मोहन भागवत ने शताब्दी वर्ष में संघ को गांवों तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “2025 में संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करेगा। ऐसे में भारतीय संस्कृति और उसके सभ्यता-गत मूल्यों को बनाए रखने के लिए हर गांव तक संघ को पहुंचाना होगा। हमें भेदभाव दूर करना होगा, अगले साल तक ऐसा कोई गांव नहीं बचना चाहिए जहां संघ न हो। हमें अपनी भाषा और व्यवहार में संयम रखते हुए सभी तक पहुंचना है।
RSS चीफ ने कहा शताब्दी वर्ष में संघ का व्यापक विकास
RSS चीफ ने कहा- 1925 में विजया-दशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। स्थापना से लेकर आज तक संघ ने तमाम उतार-चढ़ाव का अनुभव किया। संघ ने समाज और राष्ट्र की मजबूती को लेकर अनवरत कार्य किया। अगले साल संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होंगे। शताब्दी वर्ष संघ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष है। शताब्दी वर्ष में हम सभी स्वयंसेवकों का दायित्व संघ के व्यापक विकास का होना चाहिए।
कोरोना काल में संघ की भूमिका और चुनौतियां
मोहन भागवत ने संघ के सामाजिक सरोकारों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, “कोरोनाकाल में संघ के स्वयंसेवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद की। राष्ट्र के समक्ष जब कोई संकट आया, उसका स्वयंसेवकों ने डटकर मुकाबला किया। लेकिन, कुछ लोग समाज में संघ की नकारात्मक छवि बनाने का प्रयास भी करते हैं। ऐसे लोगों से बचिए जो आपकी सेवा की भावना को खराब करते हैं, उनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन