Sadhguru Health Update: ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव की सेहत में सुधार, वीडियो जारी कर दिया अपडेट
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: सद्गुरु जग्गी वासुदेव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की, मस्तिष्क में ‘जीवन-घातक’ रक्तस्राव होने के कारण रविवार, 17 मार्च को अपोलो अस्पताल में सर्जरी की गई थी। सद्गुरु ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया है। वीडियो में वो अखबार पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। 19 सेकंड के वीडियो में, सद्गुरु अस्पताल के कमरे के अंदर एक अखबार पढ़ते हुए देख रहे हैं और धीमा संगीत सुन रहे हैं।
अब सदगुरु की हालत सुधर रही है। वह अब ठीक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं। अब उन्होंने अस्पताल के कमरे के अंदर से अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सद्गुरु ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि नई दिल्ली में सद्गुरु शीघ्र स्वस्थ होने की राह पर हैं। वीडियो में सद्गुरु अस्पताल के बिस्तर पर बैठे हुए अखबार पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
#Sadhguru #SpeedyRecovery pic.twitter.com/rTiyhYPiJM
— Sadhguru (@SadhguruJV) March 25, 2024
सद्गुरु को सबड्यूरल हेमेटोमा की समस्या
अस्पताल की ओर से जारी बयान में न्यूरोलॉजिस्ट ने बताया था कि, दर्द की गंभीरता के बावजूद सद्गुरु ने अपना सामान्य दैनिक कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियां जारी रखीं। यहां तक कि आठ मार्च को महा शिवरात्रि समारोह भी आयोजित किया। 15 मार्च तक उनकी तबीतय बिगड़ती गई। डॉक्टर्स की टीम को सबड्यूरल हेमेटोमा का संदेह हुआ और तत्काल एमआरआई की सलाह दी गई। जांच में पता चला कि मस्तिष्क की सूजन बढ़ गई थी, बड़े पैमाने पर रक्तस्राव हुआ है।
सबड्यूरल हेमेटोमा और इसके कारण होने वाली समस्या
सबड्यूरल हेमेटोमा, खोपड़ी के नीचे मस्तिष्क की सतह पर खून के एकत्रित होने की समस्या है। इस प्रकार का रक्तस्राव आमतौर पर सिर पर चोट लगने के बाद होता है। कुछ स्थितियों में ये स्थिति अक्यूट या क्रोनिक भी हो सकती है। खोपड़ी और मस्तिष्क की सतह के बीच किसी नस के फट जाने के कारण ये दिक्कत हो सकती है। मस्तिष्क की सतह पर रक्त के थक्के बनने की स्थिति कई प्रकार की गंभीर समस्याओं का भी कारण बन सकती है। सबड्यूरल हेमेटोमास की समस्या जानलेवा मानी जाती है, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा की जरूरत होती है।
पीएम मोदी ने की थी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आध्यात्मिक गुरु से बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की थी। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी से बात की और उनके बेहतर स्वास्थ्य तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सद्गुरु ने तुरंत पीएम के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि वह उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री की चिंता से ‘अभिभूत’ हैं।
आध्यात्मिक गुरु ने एक पोस्ट में कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपको मेरी चिंता नहीं होनी चाहिए। आपके पास एक राष्ट्र के लिए करने हेतु कई कार्य हैं। आपकी चिंता से अभिभूत हूं, मैं ठीक होने की राह पर हूं।धन्यवाद।
यह भी पढ़ेंः Sadhguru जग्गी वासुदेव की हुई इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी, पीएम मोदी ने फोन कर जाना हाल
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन