कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने जताई चिंता, कहा- EVM ठीक नहीं हुई तो भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी

नई दिल्ली, एजेंसी।  Loksabha Election 2024: इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों पर चिंता जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि अगर EVM को दुरुस्त नहीं किया गया तो 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत के भाग्य को तय करेंगे। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने गुरुवार को एक वीडियो साक्षात्कार में भाजपा के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने के दावे पर कहा कि अगर उन्हें ऐसा लगता है कि वह ऐसा कर सकते हैं तो उन्हें इसके लिए शक्ति मिले। लेकिन यह इस देश को तय करना है।

EVM पर अपनी चिंता जाहिर की

अगले चुनाव से पहले EVM को ‘ठीक’ किया जाना चाहिए। अगर EVM सही नहीं होता तो 400 सीटें सही भी हो सकती हैं, लेकिन अगर EVM सही होगा तो 400 सीटों का दावा गलत साबित हो सकता है। EVM पर चिंता जाहिर करते हुए सैम पित्रोदा ने एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें EVM से संबंधित चुनाव आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदानबी.लोकुर की अध्यक्षता में बनाई गई रिपोर्ट में कहा गया कि VVPAT के मौजूदा डिजाइन को वोटर से पुष्टि लेने वाला बनाना चाहिए।

कहा- राम मंदिर पर मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया

उन्होंने कहा कि इसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ध्यान रहे कि चुनाव आयोग ने हमेशा ही ईवीएम को लेकर सारी शंकाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि धर्म एक निजी मामला है और इसका राजनीति से घालमेल नहीं करना चाहिए।

पूरा देश राम मंदिर में उलझा हुआ है

इससे पहले सैम पित्रोदा ने कहा था कि उन्हें इस बात से परेशानी है कि पूरा देश राम मंदिर में उलझा हुआ है। चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक की भारत न्याय यात्रा पर पित्रोदा ने कहा कि अगला चुनाव भारत के भविष्य को लेकर है। इससे तय होगा कि हम कैसा देश बनाना चाहते हैं। आप एक धर्म की प्रधानता वाला देश चाहते हैं या फिर आप संविधान से चलने वाला ऐसा देश बनाना चाहते हैं जो सभी धर्मों का सम्मान करता है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed