Salaar Vs Dunki Collection: ‘सालार’ की दहाड़ से ‘डंकी’ के छूटे पसीने, प्रभास की फिल्म कमाई में काफी आगे

मुंबई, BNM News: Salaar Vs Dunki Collection: दक्षिण भारत के चर्चित अभिनेता प्रभास और निर्देशक प्रशांत नील की फिल्त ‘सालार’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। देश- विदेश के सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की लंबी लंबी कतारें नजर आईं। इसी के साथ सालार ने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया है।

टूट गया रिकॉर्ड

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने ओपनिंग डे भारत में 95 करोड़ रुपये समेत वर्ल्डवाइड कलेक्शन 178.7 करोड़ की है। इसी के साथ ‘सालार’ ने ‘पठान’, ‘जवान’, ‘एनिमल’ सहित तमाम फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, बाहुबली-2 का ओपनिंग डे पर कलेक्शन 214 करोड़ था। वहीं ‘सालार’ ने दूसरे दिन की प्री टिकट सेल में 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में शनिवार को एक बार फिर ‘सालार’ के रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की उम्मीद है। उम्मीद है कि यह दो दिन में फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर ली।

इसे भी पढ़ें: Dunki Review: शाहरुख खान की अगली ब्लॉक ब्लस्टर! ‘डंकी’ है भावनात्मक और कॉमेडी दृश्यों से भरी; फर्स्ट हाफ की जान हैं विक्की कौशल

‘डंकी’ ‘सालार’ से काफी पिछड़ी

दिलचस्प बात ये है कि बॉक्स आफिस पर ‘सालार’ का शाहरुख खान की ‘डंकी’ से भिड़ंत हुई है। इस फिल्म ने किंग खान की डंकी के दो दिन के कलेक्शन से कईं गुना ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग की है। वहीं शाहरुख की डंकी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘सालार’ से काफी पिछड़ गई है. यहां तक कि ‘डंकी’ शाहरुख खान की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ से भी पीछे रह गई है। ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘डंकी’ की दूसरे दिन की कमाई में 29.79 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के दूसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी दो दिन में 50 करोड़ की कमाई की है। आगे रविवार को भी फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है। फिलहाल ‘सालार’ ने ‘डंकी’ के पसीने छुड़ाए हुए हैं। प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की फिल्म से काफी आगे चल रही है।

इसे भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही दुनिया भर में छाई ‘डंकी’, क्या जवान और पठान से निकलेगी आगे?

 

You may have missed