लॉरेंस गैंग के नाम से फिर सलमान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- इसका हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान।
मुंबई, बीएनएनम न्यूज। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी एक बार फिर से मिली है, जो उनके करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के महज छह दिन बाद आई है। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक वॉट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी भेजी गई, जिसमें सलमान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और चेतावनी दी कि अगर सलमान ने यह रकम नहीं दी तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।
सलमान पर मंडराता खतरा
12 अक्टूबर को सलमान खान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले थे, जब उन पर गोलियां चलाई गईं। दो गोलियां उनके पेट में और एक सीने पर लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहले से ही उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन अब उसमें एक और लेयर जोड़ दी गई है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
सलमान खान पर बार-बार मिलने वाली धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो। अप्रैल 2023 में मुंबई पुलिस को एक फोन कॉल के जरिए 16 साल के नाबालिग ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने खुद को रॉकी भाई बताया था और दावा किया था कि वह जोधपुर से है। उसने कहा कि 30 अप्रैल को वह सलमान को मार देगा। इससे पहले, जून 2022 में सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा किया जाएगा। इस मामले में भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी।
जनवरी 2024 में, सलमान के पनवेल फार्महाउस में दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया, जिन्होंने खुद को सलमान का फैन बताया था। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए थे, जिससे उन्हें गिरफ्तार किया गया और एफआईआर दर्ज की गई।
VIDEO | The Mumbai Traffic Police received a message threatening actor Salman Khan. The threat message, sent allegedly by the Lawrence Bishnoi gang, demanded Rs 5 crore, Anil Kumbhare, Joint CP, Mumbai Traffic Police, confirmed. Visuals from outside Galaxy Apartment, the… pic.twitter.com/GHfMDrpWYf
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2024
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान के बीच दुश्मनी
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी की जड़ें साल 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी हैं। उस समय सलमान खान और उनके साथी कलाकारों पर आरोप लगा था कि उन्होंने राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था, जो बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र माने जाते हैं। बिश्नोई समाज ने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके चलते उन्हें जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी। हालांकि, सलमान को बाद में जमानत मिल गई थी। यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान से बदला लेना चाहता है। कोर्ट में पेशी के दौरान भी बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की साजिश
लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह न केवल सलमान खान को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है, बल्कि वे अन्य अपराधों में भी सक्रिय हैं। सलमान के खिलाफ साजिश के लिए बिश्नोई ने अपने कई शूटरों को तैनात किया है, जिन्हें दिल्ली और मुंबई पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया है। अप्रैल 2023 में, सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर भी फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑपरेशन
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कार्यप्रणाली बेहद सुनियोजित और गुप्त है। गैंग के सदस्य अक्सर एक ही अपराध में शामिल होते हैं, लेकिन एक-दूसरे को जानते नहीं हैं। वे किसी खास जगह पर मिलते हैं और अपराध को अंजाम देने के बाद अलग हो जाते हैं। अगर कोई शूटर पकड़ा भी जाता है, तो वह दूसरों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाता। गैंग का वित्तपोषण लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया और डरमन सिंह उर्फ डरमनजोत कहलवां के जरिए किया जाता है।
यह गैंग पहले पंजाब में सक्रिय था, लेकिन धीरे-धीरे उसने राजस्थान और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी अपना नेटवर्क फैला लिया है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में रहते हुए भी अपने गैंग को चला रहा है। वह खुद जमानत लेने की कोशिश भी नहीं करता, क्योंकि जेल से बाहर आने के बजाय वह अंदर रहकर सुरक्षित तरीके से अपने गिरोह को संचालित कर रहा है। गिरोह की फंडिंग फिरौती के जरिए होती है, और यह रकम भारत से कनाडा, अमेरिका, दुबई, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया में स्थित उनके सदस्यों और परिवारों को भेजी जाती है।
सलमान खान को मिलने वाली लगातार धमकियां और उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षा का बढ़ना यह दिखाता है कि लारेंस बिश्नोई गैंग से सलमान के लिए खतरा कम नहीं हुआ है। पुलिस लगातार गैंग के सदस्यों पर नजर रखे हुए है और सलमान की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन