Kannauj Rape Case: कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को लेकर भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः UP News: कन्नौज में नाबालिग 15 साल की बच्ची से हुए रेप का मामला सामने आने के बाद यूपी में सियासत तेज है। इस मामले में नवाब सिंह यादव का नाम सामने आया है, जिसे समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है। इसी बीच अब सपा सांसद डिंपल यादव ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है।

कन्नौज रेप कांड मामले पर जब सपा सांसद डिंपल यादव से पूछा कि आरोपी नवाब सिंह आपका प्रतिनिधि रहा है। इस सवाल के जवाब पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं साल 2019 में चुनाव हार गई थी और जिनकी आप बात कर रहे हैं।

दोषी को सजा मिलनी चाहिए

समाजवादी पार्टी का इस व्यक्ति का इस व्यक्ति से काफी समय से रिश्ता नहीं रहा है। न ये पार्टी के लिए काम कर रहे थे, ये लगातार बीजेपी के संपर्क में थे और इनके संबंध भाजपा के लोगों के साथ थे। जिस तरह आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं कि हमें फंसाया जा रहा है तो मैं समझती हूं इस पर कार्रवाई होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए।

नवाब सिंह यादव को जेल

बता दें कि कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को रेप के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पीड़िता अपनी बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची थी और इस दौरान किशोरी के साथ सपा नेता ने गलत काम किया था। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता नवाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मेडिकल टेस्‍ट में रेप की हुई पुष्टि

बीजेपी नवाब सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का नेता बता रही है, वहीं सपा ने इस आरोप से इन्‍कार किया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को कन्नौज में उसके कॉलेज से सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया था। लड़की नौकरी पाने के लिए रविवार रात यादव से मिलने अपनी बुआ के साथ कॉलेज पहुंची थी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया था कि पीड़िता लड़की की उसके माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ अपराध की संबंधित धाराओं के तहत आरोप जोड़े गए हैं।

यह भी पढ़ेंः कन्नौज में सपा नेता ने नाबालिग के कपड़े उतरवाए, रेप की कोशिश, आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार

नवाब सिंह यादव ने डीएनए टेस्ट पर सहमति दी

सपा नेता के वकील शिव कुमार यादव ने बताया- पुलिस ने कोर्ट से DNA टेस्ट कराने की इजाजत मांगी थी। इसके लिए आरोपी की सहमति की जरूरत पड़ती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नवाब सिंह यादव से जज के सामने बात की। नवाब सिंह यादव ने DNA टेस्ट की सहमति दे दी। इसके बाद DNA टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हुई।

माता-पिता के साथ अस्पताल पहुंची पीड़िता

कल शाम को ही जिला अस्पताल ले जाकर पीड़िता के भी ब्लड सैंपल लिए गए। पीड़िता के माता-पिता भी उसके साथ जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां महिला डॉक्टर ने ब्लड सैंपल लिया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में पीड़िता को घर वापस लाया गया।

फरार बुआ की तलाश कर रही है पुलिस

नाबालिग से रेप के हाई प्रोफाइल मामले में पीड़िता ने बयान दिया था। FIR में पीड़िता की बुआ का भी नाम शामिल किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से बुआ फरार हो गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 6 टीमें लगाई हैं।

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता ने अपने माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। एसपी ने कहा कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में रेप की बात कही है। बलात्कार की पुष्टि के साथ ही आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराएं दर्ज की गई हैं।

कन्नौज में नाबालिग से रेप का यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ भाजपा ने आरोप लगाया है कि नवाब सिंह यादव किसी समय सपा नेता डिंपल यादव का सहयोगी रहा है, जब वे कन्नौज से सांसद थीं। हालांकि, सपा ने नवाब सिंह यादव से पल्ला झाड़ लिया है, जब सोमवार को नवाब सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ेंः कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रैक की मरम्मत शुरू, कई ट्रेनें निरस्त

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed