सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को दी तीसरी शादी की बधाई, तलाक पर हुआ ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की सना जावेद के साथ तीसरी शादी पर पहली बार भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के परिवार की ओर से आधिकारिक बयान दिया गया है। इसी के साथ अब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबर भी पुष्ट हो गई है। इससे पहले सानिया मिर्जा की पिता ने इस बात की पुष्टि की थी कि ये तलाक नहीं खुला है। इसका मतलब ये है कि तलाक शोएब मलिक की ओर से नहीं बल्कि सानिया मिर्जा ने दिया है। अब सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिससे ये भी खुलासा हुआ है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक काफी पहले हो गया था।
अनम मिर्जा ने जारी किया बयान
सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘सानिया ने हमेशा निजी जिंदगी को सार्वजनिक मंचों से अलग रखा है, लेकिन अब ऐसा मौका आया है जब सबकुछ बताने की जरूरत है। हम बताना चाहते हैं कि शोएब और सानिया का तलाक पिछले कुछ महीने पहले ही हो गया है। अब सानिया शोएब को उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई देती हैं’।
निजता का सम्मान नाए रखें
बयान में आगे लिखा गया है कि सानिया की जिंदगी के इस भावुक पल में हम उनके साथ हैं। हम सभी फैन्स और चाहने वालों से अपील करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं और निजता का सम्मान बनाएं रखें। आपको बता दें कि सानिया और शोएब मलिक की शादी साल 2010 में हुई थी। दोनों का रिश्ता करीब 14 साल तक चला, पिछले कुछ वक्त से ही दोनों अलग रह रहे थे और तलाक की अटकलें लगातार चल रही थीं। इस बीच शोएब मलिक की शादी की खबर सामने आई। शोएब ने पाकिस्तानी मॉडल और अदाकारा सना जावेद से निकाह किया है। यह सना जावेद की भी दूसरी शादी है। सानिया और शोएब का एक बेटा इजहान भी है, जो तलाक के बाद दुबई में ही रहेगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन
