खूंखार अपराधियों की मुलाकात बैरक में होती है, लेकिन अरविंद केजरीवाल पत्नी से आमने-सामने नहीं मिल सकते : संजय सिंह

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से बाहर आने के बाद लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। वहीं, उन्होंने तिहाड़ जेल प्रशासन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया।

पत्नी से खिड़की के माध्यम से मिलने की अनुमति

 

संजय सिंह ने दावा किया कि तिहाड़ जेल मैनुअल के हिसाब से सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्नी सुनीता केजरीवाल से नहीं मिलने दिया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की अनुमति है, लेकिन दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री को अपनी पत्नी से खिड़की के माध्यम से मिलने की अनुमति दी गई है।

खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत

 

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने उनसे मिलने के लिए आवेदन किया तो उनसे कहा गया कि आप उनसे आमने-सामने नहीं बल्कि खिड़की के जरिए मिल सकते हैं, बीच में ग्लास होगा। ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? इसी तिहाड़े जेल में सैकड़ों मुलाकातें आमने-सामने बैठाकर कराई गई हैं। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री की मुलाकात उनकी पत्नी एक अमानवीय तरीके से अपमानित करने के उद्देश्य से, उनका मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से कह दिया कि खिड़की में आपकी मुलाकात होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत है, लेकिन दिल्ली के तीन बार के सीएम को अपनी पत्नी से एक खिड़की के माध्यम से मिलने की इजाजत है।’

केजरीवाल के न्यूनतम अधिकारों को छीना जा रहा

संजय सिंह ने कहा, ‘पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सांसद की सीएम केजरीवाल से मुलाकात टोकन देने के बाद भी कैंसिल कर दी जाती है। पंजाब के सीएम और दिल्ली के सीएम की मुलाकात भी जंगले से करवाने की बात कही गई। जेल का प्रशासन और प्रधानमंत्री, एक नाम बताएं कि किसी मुख्यमंत्री की मुलाकात दूसरे मुख्यमंत्री से आपने जंगले से कराई हो। मैं दिल्ली का सांसद हूं और मुझे दिल्ली के सीएम से जेल में मिलने की इजाजत नहीं है। ये क्या तमाशा बना रखा है आपने?’

उन्होंने कहा कि तीन बार दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देश के प्रधानमंत्री के इशारे पर प्रताड़ना की कार्रवाई की जा रही है। जेल में केजरीवाल के न्यूनतम अधिकारों को खुलेआम छीना जा रहा है।

Tag-Aap News, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Sanjay Singh, Tihar Jail, Sunita Kejriwal, Bhagwant Maan

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed