UP School Closed: जौनपुर, भदोही सहित इन जिलों में आठवीं तक के स्कूल बंद, भीषण सर्दी के चलते डीएम ने बढ़ाईं छुट्टियां

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः UP School Holiday News : बारिश और दो दिन धूप निकलने के बाद मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है। उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज में 17 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। वहीं, राज्य के कुछ अन्य जिलों में स्कूलों की छुट्टी 18 जनवरी तक घोषित की गई है, गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 18 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे, जबकि स्टाफ को स्कूल आने का आदेश दिया गया है। बच्चों के लिए स्कूल 20 जनवरी 2025 से खुलने की संभावना है।

जौनपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जौनपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता 200 मीटर तक ही सीमित रही। पिछले दो दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं होने और 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने आगामी दिनों में कोहरे का प्रकोप जारी रहने और ठंड में वृद्धि की चेतावनी दी है। यह स्थिति किसानों के लिए विशेष चिंता का विषय बन गई है। हल्की बारिश जहां गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, वहीं अधिक बारिश होने पर आलू, सरसों, चना और मटर की फसलें प्रभावित हो सकती हैं।

कड़ाके की ठंड के चलते भदोही में स्कूल बंद

भदोही में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, नर्सरी, कान्वेंट, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के अनुसार, हालांकि इस दौरान विद्यालय खुले रहेंगे और शिक्षकों को विभागीय कार्यों के लिए उपस्थित रहना होगा। विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। यह निर्णय मौसम में आई अचानक बदलाव के कारण लिया गया है।

बारिश ने बढ़ाई परेशानी

रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 19 और 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान घटकर 10 डिग्री तक पहुंच गया। सोमवार की सुबह शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे दृश्यता महज 50 से 100 मीटर के बीच रही। बारिश के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कीचड़ की समस्या भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ेंः  जौनपुर में 9 डिग्री तक गिरा पारा, कड़ाके की ठंड, कोहरे से विजिबिलिटी 200 मीटर, किसानों की चिंता बढ़ी

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज संगम में श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी, दो दिनों में पांच करोड़ लोग पहुंचे

JOIN WHATSAAP CHANNEL

  1. भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed