अमेरिका में बर्ड फ्लू को लेकर विज्ञानियों की चेतावनी, कोविड से सौ गुना बदतर हो सकती है स्थिति

न्यूयार्क एजेंसीः अमेरिका के टेक्सास में मानव के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के बाद विज्ञानियों ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि बर्ड फ्लू महामारी मंडरा रही है। यह कोविड से सौ गुना बदतर स्थिति पैदा कर सकती है। द न्यूयार्क पोस्ट ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। न्यूयार्क पोस्ट से एक विशेषज्ञ जान फुल्टन ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वर्ष 2003 के बाद से एच5एन1 के संपर्क में आने वाले 52 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है।

अगर इसकी कोविड से तुलना करें, तो वर्तमान में इसकी दर 0.1 प्रतिशत से भी कम है। वहीं, महामारी की शुरुआत में यह दर 20 प्रतिशत के करीब थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा है कि बाइडन प्रशासन की खतरे पर नजर है।

वर्ष 2020 में नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद से एच5एन1 एविएन फ्लू काफी तेजी से फैला है। इसने हर राज्य में पक्षियों को संक्रमित किया है। इससे पाल्ट्री फार्म भी अछूता नहीं है। लेकिन हाल ही में स्तनधारियों में मामले पाए गए हैं। चार राज्यों में मवेशियों के झुंड संक्रमित हुए हैं। इतना ही नहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि टेक्सास में एक डेयरी पर काम करने वाला कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गया है।

पिट्सबर्ग के बर्ड फ्लू शोधकर्ता सुरेश कुचिपुड़ी ने हाल ही में इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले पैनल में कहा था कि यह वायरस कई वर्षों और शायद दशकों से महामारी सूची में शीर्ष पर है। अब हम खतरनाक रूप से वायरस के करीब पहुंच रहे हैं, जो संभावित रूप से महामारी का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि एच5एन1 वायरस दुनिया भर की प्रजातियों में पहले ही पाया जा चुका है और इसने मनुष्यों सहित कई स्तनधारी मेजबानों को संक्रमित करने की क्षमता दिखाई है।

यह भी पढ़ेंः Pakistan: पाकिस्तान में हिंदू युवती के अपहरण पर उबाल, अल्पसंख्यकों के साथ बढ़ रहे मामलों को लेकर जमकर विरोध

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed