Sextortion app: जानें क्यों लोकसभा में उठी सेक्सटार्शन एप पर सख्त कानून की मांग, खुद सांसद भी हो चुके हैं इसका शिकार
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। लोकसभा में लिव इन रिलेशनशिप के विरुद्ध केंद्रीय कानून बनाने की मांग करने वाले हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने अब सेक्सटार्शन एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सांसद ने इसके लिए केंद्रीय कानून बनाने के साथ ही उसका सख्ती से अनुपालन कराने का प्रस्ताव रखा, ताकि देश भर के लोग धोखाधड़ी करने वाले लोगों की ज्यादतियों का शिकार न हो सकें। वेबकैम, मोबाइल या वीडियो काल के माध्यम से किसी की सेक्स गतिविधियों या न्यूड तस्वीरों को रिकार्ड कर उसके जरिये ब्लैकमेल करने को सेक्सटार्शन कहते हैं। देश भर में मोबाइल फोन पर वीडियो काल कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में पुलिस ने ऐसे कई गिरोहों का राजफाश किया है, जो रात में फोन कर लोगों को ठगने के लिए उनसे बातचीत करते हैं तथा रिकार्डिंग करने के बाद उस वीडियो काल में गलत फोटो मिक्स कर ब्लैकमेलिंग करते हैं। राज्य में कई सांसद और विधायक ऐसे गिरोह की अवैध गतिविधियों का शिकार हो चुके हैं।
भिवानी-महेंद्रगढ़ के भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर ने लोकसभा में उठाई अपनी बात
स्वयं सांसद धर्मबीर के साथ ऐसा एक बार हो चुका है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दी, जिसके बाद अब सांसद ने सेक्सटार्शन एप पर प्रतिबंध लगाने तथा इसका इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध कड़े से कड़ा कानून बनाए जाने की जरूरत पर जोर दिया है। हरियाणा का मेवात-नूंह का इलाका, उत्तर प्रदेश का मथुरा तथा राजस्थान का अलवर व भरतपुर का इलाका सेक्सटार्शन के लिए बदनाम है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक साइबर अपराध के दर्ज करीब 60 हजार मामलों में 35 प्रतिशत सेक्सटार्शन के हैं, जो कि बहुत ही खतरनाक स्थिति है।
सेक्सटार्शन एप पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं
भाजपा सांसद ने लोकसभा में कहा है कि जुए, सट्टेबाजी तथा अनाधिकृत रूप से कर्ज देने वाली एप के अलावा केंद्र सरकार को अब सेक्सटार्शन एप पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। सरकार ने इस साल के शुरू में सट्टेबाजी, जुए और अनाधिकृत रूप से कर्ज देने में शामिल चीन सहित विदेशी इकाइयों द्वारा संचालित 232 एप को प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन अब सेक्सटार्शन करने वाली विदेशी और देशी एप पर भी प्रतिबंध जरूरी हो गया है। इन एप को संचालित करने वाले लोग न सिर्फ लोगों को ठग रहे हैं, बल्कि उनको आत्महत्या के लिए भी मजबूर कर रहे हैं।
रोहतक में युवक ने दे दी अपनी जान
हाल ही में रोहतक में भी एक मामला आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने धोखे से किसी लड़की को जाल में फंसा लिया तथा बाद में उसे अपना जीवन खत्म करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सांसद ने बताया कि उन्होंने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान यह प्रश्न शून्यकाल में पूछने के लिए लोकसभा स्पीकर को दिया है। अब उन्होंने इसका जवाब विशेष उल्लेख के तहत मांगा है। लोगों को फंसाने के लिए ऐसे काम करता है गिरोह ये ठग कई तरह से खेल करते हैं।
अश्लील वीडियो बना कर करते हैं ब्लैकमेल
कभी सस्ते आनलाइन सामान के खरीद का लालच देते हैं, कभी बताते हैं कि आपका एटीएम ब्लाक हो गया है, उसे अपडेट करने के लिए ओटीपी दे दीजिए। कभी ओएलएक्स पर सामान बेचने और खरीदने को लेकर, तो कभी ये फेक वेबसाइट बनाकर ठगी करते हैं, लेकिन इन दिनों जो सबसे ज्यादा चर्चित मामले सामने आ रहे हैं, वह हैं सेक्सटार्शनके मामले हैं। यानि पहले ये ठग आपसे इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन जुड़ते हैं। फिर आपसे बातचीत कर आपके करीब आते हैं और फिर आपको वीडियो काल कर आपकी अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करते हैं। सेक्सटार्शन के ज्यादातर मामले लड़कियों की आइडी से किए जाते हैं, खासतौर से अधेड़ उम्र के पुरुषों के साथ। हालांकि युवा भी अब इस जाल में तेजी से फंस रहे हैं। आनलाइन ठगी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।