बंगाल में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी का सिर काटकर सड़क किनारे बेंच पर रख बैठा रहा पति

कोलकाता, BNM News: बंगाल में दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह के चलते पति ने बड़े चाकू से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसने उस सिर को हाथ में लिया और चिल्लाया। इसके बाद सिर को सड़क किनारे बेंच पर रखकर खून सना चाकू लेकर उसके बगल में बैठा रहा। यह घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर में बुधवार को सामने आई है। पुलिस ने हत्यारोपित पति गौमत गुछाईत गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

परिवार में चल रही थी अशांति

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पटाशपुर थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव निवासी गौतम गुछाईत के परिवार में कई दिनों से पारिवारिक अशांति चल रही थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हत्या उसी की वजह से हुई है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गौतम पत्नी की हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर एगरा-बाजकुल की सड़क आ गया। इसके बाद उसने खुद एक जगह को रस्सी से घेर लिया और बेंच लाकर पर सिर रखा और पास में बैठ गया। उसके हाथ में खून से सना चाकू था। उसके शरीर पर भी खून थे। कुछ स्थानीय लोगों ने कोशिश की लेकिन डर के कारण युवक के पास नहीं जा सका। ऐसे में वह हाथ में खून से सना चाकू लेकर बैठा रहा। खबर पटाशपुर थाने को मिली, इसके बाद पुलिस आई और आरोपित को गिरफ्तार कर ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि गौतम को मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे पहले एक बार वह अलीपुर चिड़ियाघर में बाघ के पिंजरे में घुस गया था।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed