Shriram International Airport: अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, निरीक्षण करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ
अयोध्या, BNM News: अयोध्या में एक तरफ राम मंदिर की तैयारियां चल रही है। तो दूसरी ओर अयोध्या हवाई अड्डे बनकर तैयार हो गया है। वहीं जल्द ही इस हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होने की संभावना है। हवाई अड्डे का नाम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shriram International Airport) रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एयरपोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं। एयर पोर्ट के निरीक्षण से पहले सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना की।
इस बारे में श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि श्रीराम एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। रनवे और पार्किंग पूरी तरह से तैयार है। बिल्डिंग का काम भी अंतिम चरण में है। सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। डीजीसीए की टीम निरीक्षण के लिए गई है। उम्मीद है कि जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा और उड़ानें शुरू हो जाएंगी
इंडिगो एयरलाइंस ने हमें अपना फ्लाइट प्लान भेजा है। हाल ही में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया था कि एयरपोर्ट के सारे कामों को तीन फेजों में किया गया है। जिसके लिए परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप गई थी। एयरपोर्ट के फेज-1 के 2200 मीटर लंबे व 45 मीटर चौड़े रनवे का काम शत–प्रतिशत पूरा हो चुका है और भविष्य में रनवे को 3750 मी तक बढ़ाये जाने की भी योजना बनाई जा रही है जिसके लिए भी भूमि अर्जन का काम भी पूरा कर लिया गया है।
सीएम योगी का कार्यक्रम
अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर सुबह 11:10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ज्योतिरादित्य का हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसके बाद दोनों लोग यहां से अयोध्या की हनुमानगढ़ी जाएंगे। फिर रामलला का दर्शन पूजन भी करेंगे। दर्शन पूजन के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी दोपहर 12:10 बजे श्रीराम एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वह श्रीराम एयरपोर्ट पर निरीक्षण का कार्य करेंगे। एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीके सिंह भी मौजूद रहेंगे।
ग्वालियर से अयोध्या पहुंचेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से सुबह 9:15 बजे हवाई मार्ग से लखनऊ के लिए होंगे रवाना। वह सुबह 9:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद 10:40 बजे वह लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:10 बजे वह अयोध्या पहुंचेंगे। यहां वह श्री राम एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद 12:50 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। लखनऊ पहुंचने के बाद दोपहर 2:40 बजे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।