Siddaramaiah in Private jet: चंदा मांगती कांग्रेस पर भारी पड़ा कर्नाटक के सीएम का प्राइवेट जेट की यात्रा, भाजपा ने लगाई लताड़
नई दिल्ली, एजेंसी। Siddaramaiah in Private jet: कांग्रेस के जन-सहयोग से चंदा जमा करने के अभियान पर भाजपा ने खूब खिंचाई करते हुए कहा कि एक तरफ तो पार्टी कर्नाटक में सूखा पड़ने पर गरीब जनता के लिए जन-सहयोग से चंदा (क्राउड फंडिंग) जुटा रही है, दूसरी तरफ केंद्र सरकार से सहायता राशि लेने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और राज्य मंत्री जमीर अहमद खान एक आलीशान प्राइवेट जेट से यात्रा करते हुए दिल्ली आए हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मंत्री जहीर अहमद खान का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में एक्स पर साझा कर कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस जनता से ही चंदा लेकर राज्य के सूखा पीडि़तों के लिए धन जुटा रही है और आइएनडीआइए की बैठकों में समोसा तक नहीं दे रही, दूसरी ओर कर्नाटक सरकार में आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री जमीर एक प्राइवेट जेट में मुख्यमंत्री के साथ अपनी फोटो को लेकर इंटरनेट मीडिया में शेखी बघार रहे हैं। उन्हें साथ दिल्ली जाते हुए खुशी के क्षण मिल गए, जब वह सूखा प्रभावित लोगों के लिए धन मांगने जा रहे हैं।
जमीर अहमद खान ने ख्रुद ही एक्स पर पोस्ट किया
यह घटना अपने आप में विडंबनाओं की पराकाष्ठा है। कर्नाटक कुशासन का शिकार होकर मुश्किलों में है लेकिन कांग्रेस की लूट जारी है। जनता के बीच चर्चा का विषय बना यह वीडियो असल में कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान ने ख्रुद ही एक्स पर सबसे पहले पोस्ट किया था। फोटो के कैप्शन में लिखा था कि अपने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के साथ बेंगलुरु से दिल्ली जाते समय एक लक्जरी प्राइवेट जेट में खुशी के पल।
सिद्दरमैया का पलटवार- भाजपा से पूछिए मोदी किस विमान से जाते हैं
कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बीवाइ विजेंद्र ने कहा कि पक्षपात व भेदभाव का कोई चेहरा होता तो वह कर्नाटक की कांग्रेस सरकार जैसा ही होता। राज्य के भाजपा नेता सीटी रवि ने वही वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनके पास किसानों को देने के लिए धन नहीं है, ना ही वह विकास के लिए धन जुटा पा रहे हैं और ना ही अपनी गारंटियों को पूरा कर पा रहे हैं। 28 दिसंबर को 138 साल पूरे कर रही कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले ‘डोनेट फार देश’ नाम से चंदा अभियान शुरू किया है। इस विवाद से नाराज सिद्दरमैया ने कहा कि भाजपा से पूछिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस विमान से जाते हैं। वह अकेले 60 सीटर विमान में यात्रा करते हैं।