Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों के घर में NIA की रेड
नरेंद्र सहारण, हिसार: Sidhu Moose Wala Murder Case: हिस्ट्रीशीटर एवं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले के तीन आरोपितों के घर गुरुवार सुबह पांच बजे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) की टीम पहुंची। फतेहाबाद, झज्जर और भिवानी में अलग-अलग टीमों ने आरोपितों के परिवार वालों से पूछताछ की। घर के चारों ओर एनआइए टीम के अधिकारी व कर्मचारी और स्थानीय पुलिस घेरा बनाकर मुस्तैद रही। टीम ने परिवार वालों के फोन, दस्तावेज भी खंगाले। तिहाड़ जेल में बंद जोगेंद्र उर्फ जोगा के भिवानी के गांव नई बड़दू स्थिति मकान पर एनआइए दिल्ली की टीम सुबह पांच बजे पहुंची। पांच घंटे तक घर की तलाशी के बाद सुबह 10 बजे लौट गई। टीम करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर आई थी।
पवन कुमार के घर पर छापेमारी
जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगा के खिलाफ जिले सहित दूसरे राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। जोगा का नाम बहुचर्चित पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपित में सामने आने के आया था। वहीं, फतेहाबाद में भी एनआइए की एक टीम ने गांव भिरडाना में जाकर पवन कुमार के घर पर छापेमारी की और स्वजन से लगभग पौने घंटे तक पूछताछ की। पवन पर मूसेवाला के हत्यारों को गाड़ी मुहैया करवाने का आरोप है।
गांव भिरडाना में जांच पड़ताल
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान जिस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल गैंगस्टर प्रियवर्त फौजी एवं अंकित सेरसा ने किया था। गाड़ी को राजस्थान के रावतसर से फतेहाबाद में गांव भिरडाना निवासी पवन के कहने पर नसीब नामक व्यक्ति ने उपलब्ध करवाई थी। पवन अब पंजाब की जेल में बंद है। एसपी आस्था मोदी ने स्पष्ट किया है कि एनआइए ने सिर्फ गांव भिरडाना में जाकर ही जांच पड़ताल की है।
बेरी भी पहुंची एनआईए की टीम
मूसेवाला हत्याकांड का आरोपित पंजाब जेल में बंद झज्जर के बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के घर टीम पहुंची। तीन घंटे तक सर्च अभियान चलाया। कुलदीप के स्वजनों से पूछताछ की। घर में कुलदीप की मां, भाई व भाभी मौजूद थे। फोन आदि का रिकार्ड भी खंगाला।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन