Singhu Border: 70 दिनों के बाद सिंघु फ्लाईओवर की खुली तीन लेन, दिल्ली से हरियाणा जाना हुआ सुगम, वाहन चालकों को मिली बड़ी राहत
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Singhu Border: किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद सिंघु सीमा पर 12 फरवरी से बंद फ्लाईओवर (मेन कैरिज-वे) को 70 दिन बाद शनिवार देर रात वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। रविवार देर शाम तक दिल्ली से हरियाणा के लिए दो लेन व हरियाणा से दिल्ली के लिए केवल एक ही लेन ही खोली गई है। दिल्ली से हरियाणा की ओर जाने वाले वाहन आसानी से निकल रहे हैं, जबकि हरियाणा से दिल्ली आने वाले वाहनों की रफ्तार सिंघु बार्डर पर थम रही है। यहां से रेंगते हुए वाहन दिल्ली की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। यहां से रोजाना गुजरने वाले लोगों का कहना है कि बाकी की बंद पड़ी लेन भी खुलने से सिंघु बार्डर पर यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगी।
तीन दिन बाद भी केवल तीन ही लेन खोली जा सकी
यहां मुख्य मार्ग (फ्लाईओवर) को खोलने का काम बुधवार से शुरू है, लेकिन यहां हाई-वे पर जर्सी बैरियर के बीच कंक्रीट व सीमेंट डालकर मजबूत दीवार बना दी गई गई थी, जिसे तोड़ने में कई मशीनें तक फेल हो गईं। कई मशीनें बदली जा चुकी हैं। यही कारण है कि तीन दिन बाद भी केवल तीन ही लेन खोली जा सकी है। बाहरी-उत्तरी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी हम सिंघु स्थित फ्लाईओवर पर केवल दोनों तरफ से दो-दो लेन ही खोल रहे हैं। रविवार तक तीन लेन खोली जा चुकी है, वहीं हरियाणा से दिल्ली की ओर आने वाली एक और लेन जल्द खुल जाएगी। फ्लाईओवर के ऊपर से काफी हद तक अवरोधक हटा लिए गए हैं। मुख्य मार्ग खुलने से सिंघु बार्डर स्थित सर्विस रोड पर लगने वाले जाम से भी राहत मिली है। खासकर, दिल्ली से हरियाणा की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर।
पेट्रोल पंप मालिकों में भी खुशी
मुख्य कैरिज वे खुलने से सीमा के दोनों तरफ छह पेट्रोल पंप मालिक व दुकानदार खुश हैं। एक पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि 70 दिन बाद इस सीमा से बड़े वाहनों की आवाजाही होने से कारोबार में तेजी की उम्मीद है। इससे पहले सर्विस रोड खुलने से छोटे वाहन चालक पेट्रोल व डीजल के आने तो लग गए थे, लेकिन अब बड़े मालवाहक वाहनों के आने से कारोबार में तेजी आएगी, वहीं हाईवे के साथ दोनों तरफ दुकानदारों में खुशी की लहर है। इनका कहना है कि मुख्य मार्ग खुलने से उनके दुकानों पर अब ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। होटल व ढाबे वालों ने भी अब अपने यहां कर्मचारी बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
कारोबारियों का संघर्ष लाया रंग
कुंडली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सुभाष गुप्ता ने बताया कि फरवरी में किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद 12 फरवरी को बार्डर बंद किया गया था। आंदोलन स्थगित होने के बाद 29 फरवरी को सर्विस लेन खोली गई थी। सर्विस लेन खोलने के बाद मामूली राहत मिली थी, लेकिन इसका ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया, क्योंकि जाम के कारण मुसीबत और बढ़ गई। हाईवे के मेन कैरिज वे को खोलने के लिए एसोसिएशन की तरफ से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात भी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद गृहमंत्री व बड़े अधिकारियों से भी मांग की गई थी। साथ ही, आनलाइन पिटिशन बनाकर मुहिम चलाई गई थी। इस पर दो हजार से ज्यादा उद्यमियों और आम लोगों ने समर्थन में हस्ताक्षर किए। कारोबारियों का संघर्ष रंग लाया और अब वाहन चालकों को जाम से निजात मिल सकेगी।
क्या कहते हैं लोग
राजपाल बिष्ट का कहना है कि काम के सिलसिले में रोहिणी से आए दिन सोनीपत जाना होता है। मुख्य मार्ग बंद होने से सीमा से सटी गलियों व सर्विस रोड से जाम में फंसते हुए जाना पड़ता है। अब मुख्य मार्ग खुलने से बड़ी राहत मिली है।
कपिल का कहना है कि पानीपत से आए दिन काम के सिलसिले में दिल्ली आना पड़ता है। मुख्य मार्ग बंद होने काफी परेशान रहते थे। अब मुख्य मार्ग खुलने से आना-जाना अब आसान होगा। बिना जाम में फंसे यहां से निकल सकेंगे।
पप्पू का कहना है कि सिंघु बार्डर पर ही भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। यहां से सामान लेकर सीमा के दोनों तरफ आना-जाना लगा रहता था। काफी जाम में फंसना पड़ता था। अब मुख्य मार्ग खुलने से काफी हद तक राहत मिली है।
Tag- Singhu Border, Singhu flyover opened, Delhi to Haryana Way, Kisan Andolan, Farmers protest 2024
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन