Haryana News: ट्रक से एक करोड़ रुपये की 2245 किलो चुरापोस्त बरामद, लगा रखा आर्मी ऑन ड्यूटी का टैग

नरेंद्र सहारण, सिरसा : Haryana News: एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने 22.45 क्विंटल डोडापोस्त से भरे एक ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि जिले में करीब 20 साल बाद इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर गांव 2-जी निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है।

117 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरापोस्त

 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते डिंग रोड क्षेत्र से डोडापोस्त से भरे उक्त ट्रक तथा आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 117 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 2245 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ।

ट्रक को काली तिरपाल से ढक रखा था

 

डिग थाना पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उक्त डोडाचूरा पोस्त उसे ट्रक मालिक ओमप्रकाश ने झारखंड के रांची बाइपास स्थित एक ढाबा से लाकर राजस्थान के गंगानगर क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए दिया था। पुलिस की चकमा देने के लिए आरोपितों ने उक्त ट्रक को काली तिरपाल से ढक कर ट्रक के आगे आर्मी आन ड्यूटी का पोस्टर चिपका रखा था। पुलिस के पास इस संबंध में पहले से जानकारी थी।

यूपी नंबर की प्राइवेट बस से एक किलो अफीम बरामद, चार गिरफ्तार

 

जीरकपुर : उधर, स्पेशल टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस की मदद से शनिवार शाम एक यूपी नंबर की बस से एक किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने बस में से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। बस यूपी से बद्दी जा रही थी। पूछताछ करने के बाद सभी लोगों को दूसरी बस से भेज दिया गया। पकड़े आरोपितों की पहचान बस चालक तसलीम निवासी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ यूपी, बस कंडक्टर जाकिर निवासी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ और उनके साथी अरबाज और फैज खान निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। जांच अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि यूपी से आ रही प्राइवेट नंबर की बस में अफीम की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस की मदद से जीरकपुर कोहिनूर ढाबे के नजदीक नाकेबंदी के दौरान उक्त बस को रुकने के इशारा किया तो किसी व्यक्ति ने एक लिफाफा बस से बाहर गिरा दिया। इसके बाद पुलिस ने उस लिफाफे को उठाकर चेक किया तो उसमें एक किलो अफीम बरामद हुई।

 

Tag- Haryana News, poppy seeds stolen, Sirsa Police, Army duty Tag

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed