Sirsa News: अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए जनसहयोग जरूरी : एसपी विक्रांत भूषण

नरेन्द्र सहारण, सिरसा। पुलिस व जनता एक दूसरे के पूरक है, इसलिए आम जन के बेहतर सहयोग से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। उक्त विचार जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शनिवार को रोड़ी तथा बड़ागुड़ा थानों में सरपंचों, पूर्व सरपंचों तथा अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करने के बाद व्यक्त किए।

नशे के खिलाफ अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लें

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए आम आदमी की भागीदारी अति आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लें, ताकि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, वहीं पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने उपस्थित सरपंचों, पूर्व सरपंचों तथा गणमान्य लोगों से कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगर आपके गांव में आपको किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

छोटे-मोटे झगड़ों को पंचायती स्तर पर निपटाएं

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने छोटे-मोटे मनमुटाव के झगड़ों को पंचायती स्तर पर निपटाने का प्रयास करें ताकि गांव में आपका भाईचारा मजबूत रहे तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक को विश्वास दिलाया कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने में तथा जिला पुलिस द्वारा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाया जाए अभियान में संपूर्ण सहयोग करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली कूच कर रहे किसानों को नोएडा पुलिस ने रोका, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम; धारा 144 लागू

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed