कांग्रेस ने ठुकराया राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता , अधिकारिक बयान में कहा- भाजपा-आरएसएस का है आयोजन

नई दिल्ली, BNM News। कांग्रेस ने आखिरकार श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योते को ठुकरा दिया है। अब 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी में से कोई भी नेता शामिल नहीं होगा। पार्टी ने बुधवार को अधिकारिक बयान जारी कर ससम्मान इस न्योते को अस्वीकार करने की जानकारी दी।

भारी असमंजस में थी पार्टी

 

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े आयोजकों ने कांग्रेस पार्टी के इन तीनों ही वरिष्ठ नेताओं को काफी पहले यह न्योता भेजा था। कांग्रेस पार्टी के महासचिव (संचार) और सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को पिछले महीने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला था। पार्टी यह न्योता मिलने के बाद से भारी असमंजस में थी। हालांकि अब उसने इसे अस्वीकार करने का साहस दिखाया है।

चुनावी लाभ के लिए हो रहा अर्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन

 

पार्टी ने अपने बयान में आगे कहा है, ‘2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हुए और लोगों की आस्था के सम्मान में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी भाजपा-आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।’ पार्टी का यह भी कहना है कि यह आयोजन भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का है और चुनावी लाभ के लिए अर्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है।

सहयोगी दलों के साथ की थी बातचीत

 

सूत्रों की मानें तो पार्टी नेताओं ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योते को लेकर फैसला लेने से पहले आइएनडीआइए के अपने सहयोगी दलों के साथ भी मंत्रणा की थी। जिसमें सभी दलों ने आयोजन से दूरी बनाए रखने की सलाह दी थी। पार्टी की ओर से अधिकारिक बयान जारी कर न्योते को अस्वीकार करने की जानकारी देने को भी इसी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

 

गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने कार्यक्रम के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को न्योता भेजा है। कुल 7 हजार लोगों को इस कार्यक्रम के लिए न्योता भेजा जाएगा। अब कांग्रेस के इनकार के बाद इस मामले पर सियासत होना तय है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed