सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया, राहुल-प्रियंका रहे मौजूद, जयपुर में समर्थकों का बड़ा हुजूम

सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए राज्यस्थान से नामांकन दाखिल किया

जयपुर, BNM News: Sonia Gandhi files nomination for Rajya Sabha: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रक्रिया पूरी करने के लिए आज सोनिया राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंची थीं। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं और समर्थकों का हुजूम भी उनके साथ था। बता दें कि मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं।

सोनिया के नामांकन के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान आया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली  सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है। सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है। जब  राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे, तब सोनिया उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं। राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी 3 दिन तक स्वयं गाड़ी ड्राइव कर 9 अकाल प्रभावित जिलों के दौरे पर आए थे, तब भी सोनिया उनके साथ रहीं। सोनिया गांधी लोकसभा नहीं अब राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंचेंगी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव में होगी प्रियंका गांधी की एंट्री?

गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे कांग्रेस विधायक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर सोनिया गांधी के नामांकन सेट पर सभी विधायकों ने हस्ताक्षर किए। कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर, डूंगराराम गेदर, रीटा चौधरी, भीमराज भाटी, शिमला नायक, गीता बरवड़, सी एल प्रेमी ने नामांकन सेट पर हस्ताक्षर किए। कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी वर्ष 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं। यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी। इससे पहले सोनिया गांधी, लोकसभा की सदस्य रही हैं।

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 8 फरवरी से हो चुकी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी।

राज्‍यसभा में जाने से सोनिया गांधी और कांग्रेस को क्‍या फायदा?

लोकसभा और राज्‍यसभा की राजनीति में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है। लोकसभा में जहां विपक्ष बिखरा-बिखरा सा है, वहीं राज्‍यसभा में यह ज्‍यादा संगठित नजर आता है। चुनाव के बाद लोकसभा की सूरत कैसी होगी, शायद यह कांग्रेस के लिए कोई बहुत बड़ा सस्‍पेंस नहीं है। ऐसे में सोनिया के लिए लोकसभा में संघर्ष करने से बेहतर है कि वे राज्‍यसभा में चली जाएं। राज्‍यसभा से भी तो वे संसदीय दल को नेतृत्‍व दे ही सकती हैं। और उनके इस फैसले से लोकसभा में राहुल गांधी को ज्‍यादा एक्‍सपोजर मिलेगा। सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में वे ज्‍यादा जिम्‍मेदारी महसूस करें। इस तरह लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों में भाजपा के सामने एक-एक गांधी तो होगा ही। यदि लोकसभा और राज्‍यसभा में कांग्रेस का एक-एक ही सांसद बचे, और यदि वो गांधी हो तो भी कांग्रेस के दोबारा जीवित होने की उम्‍मीद रहेगी। क्‍योंकि, कांग्रेस का डीएनए गांधी-परिवार से ही बनता है। यदि इस परिवार की एक कोशिका भी बची रही, तो उससे एक पूरी कांग्रेस तैयार की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः प्रियंका को रायबरेली से चुनाव लड़ाने और सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा भेजने की तैयारी: सूत्र

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में फायदा कम नुकसान ज्यादा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed