Sonipat Cyber Crime: शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 राज्यों से 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Cyber Fraud

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat Cyber Crime:साइबर थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और गुरुग्राम से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दो लाख 74 हजार रुपये और 12 मोबाइल बरामद किए है। राजस्थान से मनोज, सिमरनदीप, सौरव, कुलदीप, विष्णु व महेंद्र, मध्य प्रदेश से राहुल व विवेक, दिल्ली से राजू, गुरुग्राम से प्रदीप, उत्तराखंड चेतन व मुकेश को गिरफ्तार किया गया है।

12 आरोपी गिरफ्तार

कुंडली स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले प्राणतोष ने 13 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी। प्राणतोष ने बताया था कि नौ जनवरी को वह आनलाइन शेयर ट्रेडिंग संस्थान से जुड़े थे। वह आनलाइन एप के माध्यम से ट्रेडिंग करते थे। वह पर उन्हें निवेश को लेकर सलाह भी दी जाती थी। उन्हें लाभ का लालच देकर उनसे 14.65 लाख रुपये निवेश करवाए गए। उन्हें इसके एवज में मोटी रकम दिखाई गई। जब वह रुपये निकालने लगे तो उनसे और रुपये मांगे गए जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

 

इसके बाद साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी गई। साइबर थाना पुलिस ने मामले में छानबीन कर अब 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी और मोबाइल के अलावा 80 चेकबुक, 32 पासबुक, 78 एटीएम कार्ड, दो लैपटाप, 80 सिम और 19 जियो वाइफाइ बरामद किए है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed