Sonipat News: खनन कारोबारी की वाल्वो कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे

नरेन्द्र सहारण, खरखौदा : Sonipat News: क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर बुधवार की शाम झरोठ गांव के पास गाजियाबाद के खनन कारोबारी की लग्जरी कार वाल्वो में अचानक आग लग गई। कारोबारी ने जब कार में धुआं उठता हुआ देखा तो उसने कार को आनन-फानन में रोका और कार से बाहर निकला। गनीमत रही कि समय रहते कारोबारी कार से बाहर निकल गया, क्योंकि तेजी से फैली आग ने पूरी कार को ही कुछ ही देर में अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

चरखी दादरी से गाजियाबाद जा रहे थे

गाजियाबाद के गोविंदपुर के रहने वाले योगिंद्र अपनी वाल्वो वी-04 कार से चरखीदादरी से नोएडा जा रहे थे। उनका खनन का कारोबार है। जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर झरोठ गांव के पास पहुंचे तो अचानक कार में दो बार झटका सा लगा। इसके बाद कार से धुएं के साथ ही कार में आग की लपटे भी दिखाई देने लगी, इस पर कारोबारी ने अपनी कार को एकदम से सड़क किनारे किया और रोककर नीचे उतर गए। इसके बाद आग फैलती ही चली गई, सूचना पाकर मौके पर दमकल गाड़ी व पुलिस कर्मी भी पहुंचे। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कारोबारी कार से बाहर आ चुका था, नहीं तो एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था। योगेंद्र ने बताया कि देखते ही देखते उनके सामने कार जलकर राख हो गई। इसके बाद उन्होंने किसी से लिफ्ट ली और गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए। रास्ते भर कारोबारी ये सोचते रहे कि आग लगने का कारण क्या है। डीजल से चलने वाली इतनी महंगी कार भी आग से सुरक्षित नहीं है, फिर तो सामान्य कार ही ठीक है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed