Sonipat News: मुरथल के पास बस से उतरे यात्री को कार ने कुचला, मौत

haryana roadways vacancy

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: मुरथल के पास टूरिस्ट बस को रुकवाकर लघुशंका के लिए गए यात्री को कार ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। वह दिल्ली के मजनूं का टीला हिमाचल के मनाली घूमने जा रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया।

कार ने चपेट में ले लिया

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के गांव पिपली के रहने वाले ललित शर्मा ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह वाल्वो बस पर दो साल से चालक है। वह टूरिस्ट बस को लेकर दिल्ली से मनाली रूट पर चलता है। वह वीरवार रात को दिल्ली के मजनूं का टीला से बस लेकर मनाली के लिए चले थे। उनकी बस में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 स्थित सी-115 ग्राउंड फ्लोर का रहने वाला विक्की भी सवार था। वह बस को लेकर मुरथल फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो विक्की ने लघुशंका के लिए बस को रुकवा लिया। जब विक्की बस से उतरकर लघुशंका के लिए एक ओर जाने लगा तो बहालगढ़ की तरफ से आई कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार सहित मौके से भाग गया।

अस्पताल में हुई मौत

ललित ने बताया कि उनके परिचालक नवीन कुमार निजी वाहन से विक्की को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना मुरथल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed