Sonipat News: डाकपाल ने 13 मृतकों के फर्जी हस्ताक्षर कर 13 लाख रुपये पेंशन निकाली, मामला दर्ज

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव सिकंदरपुर माजरा में डाकघर के पूर्व डाकपाल ने मृत लोगों के फर्जी हस्ताक्षर व उनकी जगह अंगूठे लगवाकर उनके खातों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 13.37 लाख रुपये हड़प लिए थे। उसने मार्च, 2019 से सितंबर 2021 तक लगभग 25 लोगों के खाते से पेंशन के रुपये निकाले थे। विभागीय जांच में गबन उजागर हुआ। डाकिया खातों से लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है। डाकपाल पर साधारण व दंड के रूप में लगाया ब्याज बकाया, जिसे उसके द्वारा जमा नहीं करवाया गया। विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपित के विरुद्ध विभागीय जांच भी जारी है।

मृत लोगों के अंगूठे लगाकर पेंशन निकाली

डाक विभाग के गोहाना उपमंडल के निरीक्षक विकास ने पुलिस को बताया कि गांव सिकंदरपुर माजरा में डाकघर खोल रखा है। यहां पर पहले गांव महमूदपुर का सुनील कुमार डाकपाल के पद पर कार्यरत था। यहां पर उसने मार्च, 2019 में गबन करना शुरू कर दिया था। उसने मृत लोगों के पेंशन खातों से फर्जी हस्ताक्षर करके और उनकी जगह अंगूठे लगाकर पेंशन निकालनी शुरू की। उसने झूठी गवाई करके निकासी फार्म के माध्यम से लंबे समय तक मृतकों के खातों से पेंशन के रुपये निकलवाए।

ढाई वर्षों तक 25 मृतक पेंशन धारकों के रुपये निकाले

डाकपाल ने 19 मार्च, 2019 से दो सितंबर, 2021 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की मौत होने के बाद उनके खातों से पेंशन के रुपये निकाले। लगभग ढाई वर्षों तक 25 मृतक पेंशन धारकों के खातों से रुपये निकालता रहा। उसने 13.37 लाख रुपये का गबन किया था। जांच में यह मामला उजागर हुआ था। डाकपाल द्वारा साधारण व दंड के रूप में लगाया ब्याज जमा नहीं करवाया। डाक नियमों के अनुसार अगर कोई कर्मचारी 50 हजार से अधिक का गबन करता है तो उस पर मामला दर्ज होता है। निरीक्षक की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। विभाग द्वारा डाकपाल के पिछले कार्य की जांच भी की जा रही है।

दूसरे डाकघरों में भी उजागर हो चुके हैं गबन के मामले

जिले में दूसरे डाकघरों में गबन के मामले उजागर हो चुके हैं। गांव माहरा स्थित डाकघर में भी कई साल पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लगभग 6.83 लाख रुपये हड़प गए थे। यहां पर गबन का आरोप तीन डाकपालों पर लगा था। जनवरी, 2023 में मामला दर्ज करवाया गया था। गांव बजाना खुर्द के डाकघर में लगभग 27 लाख रुपये के गबन मामला सामने आ चुका है। यहां पर मृत पेंशन धारकों के खातों से पेंशन के रुपये निकालने गए थे।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed