Sonipat News: कुंडली स्थित माल में खुले स्पा सेंटरों में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट, तीन स्पा सेंटर से 18 गिरफ्तार

नरेंद्र सहारण, सोनीपत : पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कुंडली स्थित माल में छापेमारी कर तीन स्पा सेंटरों से पुलिस ने 15 युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रणबीर दिल्ली के सुल्तानपुरी, अविनाश कुंडली की शिवपुरी कालोनी और सोनू दिल्ली के गांव सिंघु का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों युवकों और दो महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, बाकी अन्य को जमानत मिल गई।

पुलिसकर्मियों को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा

पुलिस के मुताबिक सहायक आयुक्त, मुख्यालय मलकीत सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि कुंडली स्थित केएफसी माल में स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद टीम का गठन कर तीन पुलिसकर्मियों को बोगस ग्राहक बनाकर हस्ताक्षर कर 500-500 रुपये देकर माल में भेजा गया। पुलिस टीम आसपास तैनात हो गई। बोगस ग्राहक बना पुलिसकर्मी पैराडाइज स्पा सेंटर में पहुंचा, जहां काउंटर पर बैठी महिला से बातचीत की और उसे रुपये दे दिए गए। इशारा पाकर टीम ने छापेमारी कर काउंटर से 17 सौ रुपये बरामद किए, जिसमें हस्ताक्षर युक्त 500 रुपये भी मिले। अंदर जांच की तो अंदर तीन केबिन मिले, जिसमें नौ लड़कियां मिली।

युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले

वहीं दूसरी ओर बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मी को गोल्डन स्पा में भेजा गया तो वहां काउंटर पर बैठे युवक से बातचीत कर रुपये दे दिए। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी के रहने वाले रणबीर सिंह उर्फ सोनू के रूप में दी। अंदर केबिन में एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। युवक ने अपनी पहचान बिहार के जिला पटना के मोकामा के रहने वाले अविनाश के रूप में दी जबकि युवती दिल्ली की रहने वाली थी। दूसरे केबिन में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली युवती मिली। इसके बाद पुलिस ने आशा स्पा सेंटर पर पुलिसकर्मी को भेजा। वहां काउंटर पर बैठी महिला के साथ बातचीत कर हस्ताक्षर युक्त रुपये दे दिए। टीम ने अंदर जाकर जांच की तो केबिन में एक युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। युवक ने अपनी पहचान दिल्ली के सिंघु गांव में रहने वाले सोनू के रूप में दी। युवती उत्तर प्रदेश के शामली की रहने वाली थी। पुलिस ने तीनों स्पा सेंटरों से 15 युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कुंडली थाना पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों युवकों और दो युवतियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

स्पा सेंटरों में चल रहा था अनैतिक कार्य

सोनीपत के सहायक पुलिस आयुक्त मलकीत सिंह ने कहा कि पुलिस को कुंडली क्षेत्र में माल के अंदर बने स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली रही थी। इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की तो वहां अनैतिक कार्य होता मिला है। स्पा सेंटर संचालकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः मां-बाप के सामने मांग में भरा सिंदूर, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed