Haryana News: मां-बाप के सामने मांग में भरा सिंदूर, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत: युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 2021 से युवक के साथ रह रही थी। उसने मां-बाप के सामने उसकी मांग में सिंदूर भी भरा था। बाद में वह कोर्ट मैरिज से मुकर गया और परिवार के दस्तावेज में भी उसका नाम दर्ज नहीं कराया। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित गांव कतलूपुर के रहने वाले जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

मां-बाप के सामने मांग में भरा सिंदूर

पीड़िता ने चार अगस्त को थाना कुंडली पुलिस को शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि वह 10 फरवरी 2021 से सोनीपत के गांव कतलुपुर के जितेंद्र उर्फ जतिन के साथ रह रही है। जितेंद्र ने उसे शादी करने का झांसा दिया था। उसने अपनी मां और पिता के सामने उसकी मांग में सिंदूर भरा था।

कोर्ट मैरिज के बात पर टाममटोल करने लगा

स्वजन की रजामंदी से दोनों ने एक दूसरे के गले में वर माला डाली थी। इसके बाद से वे दोनों गावं कतलुपुर में शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे थे। इस बीच जितेंद्र ने किसी भी कागजात में उसका नाम अपनी पत्नी के तौर पर दर्ज नहीं कराया। उसने जितेंद्र से कोर्ट मैरिज करने को कहा तो वह और उसके माता पिता टाल मटोल करने लगे।

जबरजस्ती बनाता था शारीरिक संबंध

अब कुछ समय बाद जितेंद्र उर्फ जतिन ने उसकी मर्जी के खिलाफ उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। उसने बार बार उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने थाना कुंडली में महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित जितेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः किशोरी और युवती से दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल, पांच आरोपियों के खिलाफ केस

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन