Sonipat News: दीवार से टकराई बेकाबू बाइक, दो दोस्तों की मौत, गांव बिंदरौली से लौट रहे थे

जांच करती पुलिस। विशु (फाइल फोटो)।

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: लाडपुर-बिंदरौली रोड पर अनियंत्रित बाइक दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 17 और 18 साल है। दोनों बाइक पर सवार होकर गांव बिंदरौली से अपने गांव बढ़मलिक लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को शव सौंप दिए गए है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा

 

गांव बढ़मलिक के रहने वाले विशु (17) गांव में ही किराए पर रहने वाले अपने दोस्त उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के समीर (18) के साथ गुरुवार सुबह बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव बिंदरौली की तरफ गए थे। जब वह गांव वापस लौट रहे थे तो लाडपुर बिंदरौली रोड स्थित मोड़ पर पहुंचे तो अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सड़क किनारे बने कमरे की दीवार से जा टकराई। हादसे में दीवार भी टूटकर युवकों पर गिर गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद राई थाना की ओपी जिंदल ग्लोबल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाने के सामने सफारी की टक्कर से आटो पलटा

सोनीपत : शहर के सेक्टर-27 थाने के सामने एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने आटो और बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आटो चालक का कंधा टूट गया। उसके सिर, चेहरे और शरीर के अन्य अंगों पर भी गंभीर चोट आई हैं। बाइक सवार भी घायल है। आसपास के लोगों ने पलटे आटो को सीधा कर चालक को बाहर निकाला। हादसा होने के चलते मार्ग पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार करीब आधे घंटे तक लगी रही लेकिन थाने से कोई पुलिसकर्मी बाहर देखने तक नहीं आया। पुलिस के इस रवैये से आसपास के लोग रोष में दिखे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। राहगीरों ने आटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बाइक सवार को मारी टक्कर

शाहपुर के रहने वाले बिजेंद्र आटो लेकर विवेकानंद चौक से सेक्टर-15 की ओर जा रहे थे। जब वह शिव मुक्तिधाम चौक पर सेक्टर-27 थाना के सामने पहुंचे तो नागरिक अस्पताल की ओर से आई तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने सीधी आटो में टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार ने इसके बाद वहां से गुजर रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। टक्कर से आटो पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आसपास के राहगीरों ने दोनों को संभाला। हादसे में आटो चालक का कंधा टूट गया। उसके सिर और चेहरे पर भी चोट आई है। वहीं, बाइक सवार भी घायल है। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त आटो और सफारी के सड़क के बीच खड़े होने से मार्ग पर जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। थाने के बिल्कुल सामने हादसा होने और जाम लगने के बावजूद थाने के अंदर से पुलिसकर्मियों ने बाहर निकलकर भी नहीं देखा। इस रवैये के कारण लोग पुलिसकर्मियों को कोसते नजर आए।

सोनीपत सेक्टर-27 थाना प्रभारी जयभगवान ने कहा कि मामले को लेकर कोई सूचना नहीं मिली। यदि सूचना मिलती तो पुलिसकर्मी जरूर मौके पर जाते। डायल-112 से भी इस तरफ की सूचना नहीं मिली है। मामले की जांच की जाएगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed