ऑस्ट्रेलिया से होगा साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल
नई दिल्ली, BMN News : ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक डबल सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया। 91 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने 292 रन का टारगेट हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। कंगारू टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार छठा मैच जीता। इस जीत से तय हो
गया कि अब उनका नॉकआउट मैच साउथ अफ्रीका से ही होगा।
दोनों के 8 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के 8 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हैं। दोनों पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 और नंबर-3 पोजिशन पर हैं और वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नंबर-2 और नंबर-3 टीम के बीच ही होगा। पहला सेमीफाइनल नंबर-1 और नंबर-4 पोजिशन की टीम के बीच होगा। नंबर-1 पर टीम इंडिया फिनिश कर रही है, वहीं नंबर-4 पोजिशन की टीम अब तक तय नहीं है। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालिफाई किया। उनकी वर्ल्ड कप और वनडे इतिहास में दोनों के बीच मैचों के नतीजे क्या रहे और दोनों का मुकाबला किस मैदान पर हो सकता है।
नॉकआउट में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। टीम को पहले ही मुकाबले में मेजबान भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगले ही मुकाबले में टीम को साउथ अफ्रीका ने 134 रन से हरा दिया।
2 लगातार हार के बाद कंगारू टीम ने कमबैक किया और अगले 6 मैच जीत लिए। टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट, पाकिस्तान को 62 रन, नीदरलैंड को 309 रन, न्यूजीलैंड को 5 रन, इंग्लैंड को 33 रन और अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया। लगातार 6 जीत के साथ ही टीम ने 12 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम का आखिरी मुकाबला 11 नवंबर को बांग्लादेश से होगा, इसे हारने या जीतने पर भी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे या तीसरे नंबर पर ही रहेगी।