South Delhi Loksabha Seat: दक्षिणी दिल्ली सीट पर गुर्जर बनाम गुर्जर से रोचक हुआ मुकाबला, मतदाताओं को लुभाने पर सभी दलों ने लगाया जोर
दक्षिणी दिल्ली, बीएनएम न्यूज। South Delhi Loksabha Seat: दक्षिणी दिल्ली सीट पर चुनावी मुकाबला रोचक हो गया है। यहां दो विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Vidhuri) और सहीराम पहलवान (Sahiram Pehalwan) चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। दोनों प्रत्याशी गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते हैं और एक ही गांव तुगलकाबाद के हैं। दोनों का गौत्र बिधूड़ी है। भाजपा 2019 से यहां गुर्जर समाज से आने वाले प्रत्याशी को टिकट दे रही है। जबकि आप ने पहली बार गुर्जर प्रत्याशी सहीराम पहलवान को प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में आप ने पंजाबी समाज से आने वाले राघव चड्ढा को प्रत्याशी बनाया था। इस संसदीय क्षेत्र पर गुर्जर मतदाता अच्छी संख्या में हैं। ऐसे में दोनों गुर्जर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगे हैं। यहां मुकाबला गुर्जर बनाम गुर्जर हो गया है। वहीं, गुर्जर बहुल गांवों में मतदाता भी असमंजस की स्थिति में हैं कि भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी को वोट दें या गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान को। इसका फैसला मतदाता 25 मई को अपना वोट देकर कर देंगे।
रामवीर विधूड़ी व सहीराम पहलवान मतदाताओं को साधने में जुटे
दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में भाजपा के एकमात्र विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के पास 50 साल से ज्यादा का राजनीतिक अनुभव है। वह लंबे समय से दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा रहे हैं। बदरपुर विधानसभा से चार बार के विधायक बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं। वहीं, रामवीर सिंह बिधूड़ी की तुलना में तुगलकाबाद से लगातार दो बार के विधायक सहीराम पहलवान के पास राजनीतिक अनुभव कम है। इसके बावजूद वह मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। वह प्रतिदिन किसी ने किसी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं। दोनों ही मतदाता अपने समाज के मतदाताओं को साधने में जुट गए हैं। इस इस लोकसभा में कुल 54 गांव हैं। इनमें से 22 गावों में गुर्जर बहुल है।यहां सहीराम पहलवान तुगलकाबाद सीट से विधायक होने का फायदा मिल सकता है।
गठबंधन के लिए दक्षिणी दिल्ली की राह नहीं आसान
दक्षिणी सीट पर सहीराम पहलवान की राह आसान नहीं है। इस बार भले ही कांग्रेस व आम आदमी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन 2019 के चुनावी नतीजे देखें तो भाजपा मजबूत नजर आती है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने 3.67 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। यहां 1214222 वोटों में से रमेश बिधूड़ी को 687014 वोट मिले थे। जबकि आप प्रत्याशी राघव चड्ढा को 3.19 लाख वोट ही मिले थे और कांग्रेस प्रत्याशी बाक्सर विजेंद्र सिंह की जमानत जब्त हो गई थी। उन्हें 1.64 लाख वोट मिले थे। यदि आप व कांग्रेस की वोट को जोड़ भी दें तो भी भाजपा प्रत्याशी आगे नजर आते हैं। हालांकि हर बार चुनावी समीकरण अलग होते हैं।
कांग्रेस के परंपरागत वोट में सेंधमारी शुरू
वहीं, इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों ने कांग्रेस के परंपरागत वोट में सेंधमारी शुरू कर दी है। सहीराम पहलवान के लिए कांग्रेस की परंपरागत वोट को साधना बहुत जरूरी है, ताकि वह उनके पक्ष में मतदान कर सकें। चूंकि रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कांग्रेस वोटर को लेकर सेंधमारी शुरू कर दी है। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की मौजूदगी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश बिधूड़ी को भाजपा में शामिल कराया है। इसके अलावा कांग्रेस से दो बार के विधायक रहे बलराम तंवर, आप से एक बार विधायक रहे एनडी शर्मा भी भाजपा में शामिल चुके हैं।
मोदी बनाम केजरीवाल के काम पर टिका चुनाव प्रचार
संसदीय सीट पर तेजी से चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। यहां 11 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रोड शो होगा तो 17 मई को केंद्रीय मंत्री अमित शाह जनसभा करेंगे। चुनाव प्रचार में सहीराम पहलवान अरविंद केजरीवाल के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। दूसरी तरफ रामवीर सिंह बिधूड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं।
Tag- South Delhi Loksabha Seat, Loksabha Election 2024, Ramveer Singh Vidhuri, Sahiram Pehalwan, PM Narendra Modi, Amit Shah, Arvind Kejriwal
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन