Jaunpur News: सपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के बरसठी ब्लाक अध्यक्ष पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया, जानें- मामला

बरसठी, बीएनएम न्यूजः मछलीशहर के पूर्व सांसद और केराकत के सपा विधायक तूफानी सरोज की तहरीर पर बरसठी ब्लॉक के सपा के ब्लाॅक अध्यक्ष विवेक यादव के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विधायक का आरोप है कि विवेक यादव ने सोशल मीडिया पर विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है।

उसी अभद्र टिप्पणी को लेकर विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष के बीच तल्ख बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में दोनों तरफ से काफी तल्ख आवाज में बात करते सुना जा रहा है। विधायक तूफानी सरोज सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने की बात कहते हुए ब्लॉक अध्यक्ष को डांट रहे हैं।

वहीं ब्लॉक अध्यक्ष वायरल ऑडियो में अपना पक्ष रख रहे हैं। विधायक की ओर से दुकान पर चढ़ने की बात कही गई। इस पर ब्लॉक अध्यक्ष ने विधायक पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बीच विधायक ने शाम को तहरीर देकर ब्लॉक अध्यक्ष विवेक यादव पर आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है।

पुलिस ने ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इस सम्बंध में विधायक तूफानी सरोज ने बताया- सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसकी सूचना हमने पुलिस अधीक्षक को दे दिया था। उसी आधार पर मुकदमा पंजीकृत होगा, थाने से पता कर लीजिए। वही विवेक यादव का कहना हैं कि हम भी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हमसे कह रहे हैं, दुकान पर चढ़कर तुमको मारेंगे।

यह भा पढ़ेंः नैनी जेल शिफ्ट किए गए सपा विधायक जाहिद बेग, कड़ी सुरक्षा में भदोही से लाए गए प्रयागराज

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed