सपा विधायक मनोज पांडेय ने थाम लिया बीजेपी का दामन

रायबरेली,बीएनएम न्यूज: ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। रायबरेली में गृह मंत्री अमित शाह ने उनको पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कराई। इस मौके पर शाह ने कहा कि मनोज पांडेय आज बीजेपी के साथ आ गए हैं। वह सनातन का साथ देने आए हैं। वहीं, मनोज पांडेय ने कहा कि वह राजनीति में रहें न रहें लेकिन सनातन के साथ रहेंगे। गर्दन भले कट जाए लेकिन भगवान राम ही मेरे हैं।

आपको बता दें क‍ि इस साल फरवरी में हुए राज्‍यसभा चुनाव में मनोज पांडेय ने बीजेपी प्रत्‍याशी के पक्ष में वोट दिया था। तभी से इनके बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही थीं। उस दौरान मनोज पांडेय ने कहा था कि उन्‍होंने अंतरात्‍मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग की है। राज्‍यसभा चुनाव से पहले ही मनोज पांडेय ने सपा के मुख्‍य सचेतक पद से इस्‍तीफा दे दिया था। कहा गया था कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मनोज को फोन किया था, इसके बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेजी के साथ बदल गया। मनोज पांडेय ने पद से इस्‍तीफे का ऐलान करते हुए अखिलेश यादव को पत्र लिखकर इस्‍तीफा भेज दिया।

रायबरेली से टिकट देने की चली थी चर्चा

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले दावा किया जा रहा था कि बीजेपी मनोज पांडेय को रायबरेली सीट से प्रत्‍याशी बना सकती है। हालांकि बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह पर दोबारा भरोसा जताया है। 2019 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने दिनेश सिंह को टिकट दिया था। दिनेश सिंह इस समय योगी सरकार में मंत्री हैं।

CLICK TO JOIN WHATSAPP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल के बयान से मुश्किल में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव, एफआइआर में विभव कुमार का नाम

यह भी पढ़ेंः जनघोष बन गया अबकी बार 400 पार का नारा : सीएम योगी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed