Kaithal News: भाजपा की तानाशाही के विरोध में कांग्रेस को मिलेंगे वोट : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

नरेन्द्र सहारण, गुहला-चीका, कैथल। Kaithal News: चीका की अनाज मंडी में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की परिवर्तन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जमकर गरजे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता भाजपा की तानाशाही के विरोध में कांग्रेस को वोट करेगी। पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चली हुई है और सभी 10 लोकसभा सीटों के साथ साथ करनाल विधान सभा सीट पर कांग्रेस बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। इससे पहले रैली में पहुंचने पर गठबंधन प्रत्याशी सुशील गुप्ता, पूर्व विधायक दिल्लू राम, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, नरेश ढांडे, आप जिला प्रधान गज्जन सिंह, कुलभूषण शर्मा, जगजीत सिंह ने हुड्डा को पहना स्वागत किया।

युवाओं को रोजगार देने के बजाय युद्ध ग्रस्त देश यूक्रेन भेज रही

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने अपने 10 साल कार्यकाल में प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई दी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बजाए उन्हें युद्ध ग्रस्त देश यूक्रेन भेज रही है। किसानों ने जब फसलों पर एमएसपी मांगा तो सरकार ने ना केवल उन्हें लाठियों से पीटा, बल्कि उनके ऊपर गोलियां चलाई गई व झूठे केस दर्ज कर जेलों में डाल दिया। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य को ठप करने के लिए ई टेंडरिंग शुरू कर दी और सरपंचों की लिमिट केवल पांच लाख कर दी। जब सरपंचों ने ई टेंडरिंग को विरोध किया तो सरकार ने सरपंचों को सिर्फ लाठियों से पीटा डाला। यदि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई तो ना केवल संविधान बदल सकती है बल्कि आम आदमी का वोट का अधिकार भी खतरे में पड़ सकता है।

किसानों को फसलों का एमएसपी देंगे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेंगे। किसानों को फसलों का एमएसपी देंगे। बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। आने वाली 25 मई को हर एक वोट झाडू़ के निशान पर डालने की अपील की। रैली के आयोजक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों से ऊब चुकी है और अब इससे छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे जिस भी गांव में जा रहे हैं उन्हें हर जगह भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। रैली को पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, अशोक अरोड़ा विधायक दिल्लू राम, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, दिलबाग मोर, मिलखी राम अग्रवाल, नरेश ढांडे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर आप जिला प्रधान गज्जन सिंह, तरसेम गोयल, सुधीर मिड्डा, ओम प्रकाश गोयल, जिले सिंह प्रजापति, बलवान बलबेहड़ा, कुलभूषण शर्मा, जगजीत सिंह, सरदारा राम बाजीगर, आप नेता रमेश कुमार, राकेश खानपुर आदि मौजूद रहे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed