अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे बुरे फंसे, गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज; उपचुनाव से पहले लगा ये बड़ा इल्जाम

अयोध्या, बीएनएम न्यूजः UP News: अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर गंभीर आरोप लगे हैं। अजीत प्रसाद और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ अपहरण करने का आरोप लगा है। इस मामला में पीड़ित के ओर से नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सपा ने अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए ने पोस्ट कर लिखा, ‘फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का अपहरण करके उसकी पिटाई की। सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा।

बीजेपी नेता ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में एक कहावत है – जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा। ये उसी का प्रमाण है।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

रवि कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद (MP Awadhesh Prasad) के बेटे अजीत प्रसाद (Ajit Prasad) के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर अपहरण कर गाड़ी में मारपीट करने और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस एफआईआर (FIR) में अजीत प्रसाद (Ajit Prasad) के साथ ही राजू यादव, श्रीकांत राय और 10-15 अज्ञात लोगों का नाम है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में क्राइम नंबर 528/2024 पर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला?

रवि तिवारी नाम के युवक ने अजीत प्रसाद और उनके 15 से 20 साथियों के खिलाफ मारपीट और अगवा करने की शिकायत दर्ज करवाई है। ये पूरा विवाद जमीन की रजिस्ट्री और पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। पीड़ित रवि तिवारी ने आरोप लगाया है कि बैंक से बाहर निकलते ही अजीत प्रसाद अपने साथियों के साथ आए और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया।

पीड़ित के मुताबिक, अजीत प्रसाद ने तमंचा लगा दिया और सभी ने मिलकर गाड़ी में उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट करते रहे। फिर तहसील के पास गाड़ी खड़ी कर दी और 1 लाख रुपये वापस लेने का वीडियो भी बना लिया। पीड़ित रवि तिवारी का आरोप है कि अजीत प्रसाद ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

फिलहाल अयोध्या पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर लगा है, ऐसे में पुलिस पूरी गंभीरता से जांच में जुट गई है। ये पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है।

अवधेश प्रसाद की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी : सपा

अयोध्या सांसद के बेटे के खिलाफ केस दर्ज होने पर सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव है। अवधेश जी वहां के लोकप्रिय नेता हैं। इधर उनका नाम और बढ़ा है सम्मान बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) परेशान है। इसलिए दो राज्यों के चुनाव हुए तब यूपी के उपचुनाव घोषित नहीं हुए।

मुख्यमंत्री के एक सलाहकार पूर्व आईएएस पूरी ताकत के साथ पुलिस प्रशासन में किसको डराना है किसको मनाना है, इसमें लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और जांच के बाद जो सामने आता है तब कार्रवाई होती है एफआईआर होती।

मेरी जानकारी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिसमें एफआईआर (FIR) की जरूरत पड़े। सरकार सिर्फ पॉलिटिकल लोगों को टारगेट कर रही है। उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए ये सब किया जा रहा है, लेकिन जनता भी सब समझती है लोग सब समझते हैं।

जानें बीजेपी ने क्या कहा?

वहीं बीजेपी नेता मनीष शुक्ला (BJP Leader Manish Shukla) ने कहा कि जब जब समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की राजनीतिक रूप से ताकत बढ़ती है तो उनका मूल चरित्र सामने आ जाता है, जो अपराध और बलात्कार का है। प्रभु श्री राम की नगरी में उनके सांसद अनाचार कर रहे हैं।

पहले मोईद खान को संरक्षण दिया अब उनके बेटे का जो गुंडा वसूली का मामला सामने आया है उस पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। कोई अगर कानून को हाथ में लेगा, भले उसका पिता सांसद हो तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने एफआईआर (FIR) कर ली है, अब कार्रवाई भी होगी।

यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस समाप्त, मुकदमा खत्म करने का दिया आदेश

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed