Jaunpur News: जौनपुर में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर पथराव, खूब चले ईंट-पत्थर, पांच घायल, जानें मामला
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जाैनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में बुधवार को सुबह विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा टीन शेड रहने को लेकर दूसरा पक्ष विरोध करते हुए 112 पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर 112 पुलिस ने विवाद नहीं करने की हिदायत देते हुए समझाने लगी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ और मारपीट करने पर आमादा हो गए।
मामले को तूल पकड़ता देखकर 112 की पुलिस टीम ने थाने पर सूचना दी। मौके पर थाने की टीम में एसआई विजय सिंह समेत थाना की महिला पुलिस को साथ लेकर पहुंची। बातचीत कर रही थी, तभी एक पक्ष के 10 से 15 पुरुष व महिला एकजुट होकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिससे एक दरोगा, दो महिला और एक अन्य पुलिसकर्मी पुलिस घायल हो गए।