होली-फाग के पर्व पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी कैथल

नरेन्द्र सहारण, कैथल: एसपी उपासना ने कहा कि होली–फाग रंगों का अनूठा भारतीय त्यौहार है जो एकता और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। होली–फाग का त्यौहार लोगों के जीवन में रंग भरने के साथ-साथ सभी को समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है। जाति और पंथ के निमन विचारों से ऊपर उठकर एकता व भाईचारे की भावना के साथ इस पर्व को मनाएं।
हुड़दंग करने वालो पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी उपासना
उन्होंने रंगों का त्योहार होली-फाग के पर्व मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार की आड़ में उपद्रव जैसी घटनाओं को अजाम देने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कोई रियायत ना बरतते हुए कडाई के साथ निपटा जाएगा। इस त्यौहार पर बडी संख्या में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना के मामले सामने आते रहे हैं, जिससे आनंद और खुशी का यह दिन कई परिवारों के लिए त्रासदी में तब्दील हो जाता है। एसपी द्वारा इस पावन अवसर के दिन मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट बाइक द्वारा पटाखे की आवाजें निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियम के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गये है।
अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि होली–फाग के उत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई है। एसपी उपासना द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज को त्योहार के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस को निर्देश दिये गए है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए एल्कोसेंसर का भी इस्तेमाल करें। इसके अलावा, फाग समारोह के दौरान हिंसा की संभावित घटनाओं पर भी पुलिस नजर रखेगी। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी नियुक्त किये गए है व मुख्य चौराहे पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे । सभी पीसीआर राइडर्स को निर्देश दिये गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना मिले तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन