डी.डी.वाई. विद्यालय खरक पांडवा की छात्रा का सैनिक स्कूल में चयन

नरेन्द्र सहारण, कैथल ग्रामीण अंचल में स्थापित डी.डी.वाई.वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरक पांडवा की छात्रा रचना पुत्री श्री ऋषिपाल ने सैनिक स्कूल,श्रीगंगानगर (राजस्थान) में चयनित होकर अपना, माता-पिता का और विद्यालय का नाम रोशन किया है।इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य श्री सलिन्द्र सहारण और विद्यालय संस्थापक श्री सुभाष शास्त्री जी ने छात्रा,स्टाफ मेंबर्स और अभिभावकों को मिठाई बांटते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस विषय में बात करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य सलिन्द्र जी सहारण ने बताया कि NTA द्वारा पूरे भारतवर्ष के सैनिक स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे देश के छात्र हिस्सा लेते हैं। इस बार यह प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय की छात्रा रचना पुत्री श्री ऋषिपाल ने भी हिस्सा लिया और उसमें चयनित होकर विद्यालय गांव और माता-पिता को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से यह एकमात्र लड़की है जिसका चयन श्रीगंगानगर राजस्थान के सैनिक स्कूल में हुआ है।दू सरा इस छात्रा ने नर्सरी से अब तक इसी विद्यालय में ही शिक्षा ग्रहण की है तथा बिना किसी अतिरिक्त कोचिंग इत्यादि के ही इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।

विषेश उपलब्धि प्राप्त करने वाली छात्रा रचना को आशीर्वाद व परिजनों को बधाई देते हुए, विधालय संस्थापक सुभाष शास्त्री, व प्रधानाचार्य सलिन्द्र सहारण

विद्यालय संस्थापक श्री सुभाष शास्त्री जी ने भी बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं हर बार अपनी मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन से इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठकर और चयनित होकर हमारे विद्यालय का मान बढ़ाते हैं ।उन्होंने बताया कि विद्यालय शुरू से ही कक्षा पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की परीक्षा के लिए भी तैयारी करवाता रहा है,ताकि इस प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों को आगे किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ विद्यालय हर क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देता रहता है।

छात्रा के अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि और खुशी का श्रेय छात्रा और विद्यालय के अथक प्रयास को दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की कठोर मेहनत का परिणाम है कि आज हमारे छोटे से गांव के बच्चे इतनी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर रहे हैं।उन्होंने भी बच्चे और विद्यालय में स्टाफ मेंबर का मुंह मीठा करवाते हुए अपने इस खुशी को जाहिर किया।

 

 

Tag- Haryana News, Kaihal News, DDY School Kharak Pandawa, Sainik School, Rachna

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed