सन वैली में ‘विदाई समारोह’ में छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, साक्षी और आयुष ने जीता खिताब

गाजियाबाद, BNM News। सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या की ओर से ‘विदाई समारोह’ का आयोजन किया गया। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की अराधना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा कई रंगारंग, मनोरंजक नृत्य, गीत एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विद्यालय के अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। सभी अत्यंत उत्साहित एवं भावविभोर थे।

12 वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

इस मौके पर साक्षी ठाकुर ने ‘मिस’ सन वैली और आयुष पाठक ‘मिस्टर’ सन वैली का खिताब जीता, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। इसके लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया। अंत में प्रधानाचार्या प्रीति गोयल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए 12 वीं कक्षा के छात्रों को आगामी परीक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सुनियोजित एवं सुसंस्कृत था। इस प्रकार विद्यालय द्वारा 12 वीं कक्षा के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई।

इसे भी पढ़ें: सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में ‘ग्रैंडपेरेंट्स डे’ पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोहा

इसे भी पढ़ें: JKG इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को प्लास्टिक के सही प्रबंधन के बारे में किया जागरूक

इसे भी पढ़ें : डीएवी पब्लिक स्कूल के शौर्य कुमार शाक्य ने जीता रोलर स्केटिंग में कांस्य पदक

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed