IND vs SA: सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की टेस्ट वो कमी बताई, जिसके कारण वो जूझ रहे हैं

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाने की बात कही। गावस्कर ने गिल से सफेद गेंद की तुलना में टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों को ध्यान में रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन टेस्ट क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही आक्रामकता से खेल रहा है। जब आप टेस्ट क्रिकेट में खेलते हो तो टी-20 और वनडे की तुलना में इसमें थोड़ा अंतर होता है। लाल गेंद हवा में और पिच के बाहर भी सफेद गेंद की तुलना में कुछ ज्यादा ही घूमती है। यह थोड़ा अधिक उछाल लेती है। उसे यह ध्यान में रखना चाहिए।’

गावस्कर ने उम्मीद जताई कि गिल जल्द ही लय हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा, ‘गिल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत अच्छी तरह की थी और हमने उनके शाट्स की प्रशंसा थी। हम केवल उनकी फार्म में वापसी की उम्मीद कर सकते हैं। उम्मीद है कि वह कड़ी ट्रेनिंग करेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

भारतीय तेज गेंदबाजों की होगी परीक्षा : एलन डोनाल्ड

 

केपटाउन : महान क्रिकेटर एलेन डोनाल्ड का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शुरुआती टेस्ट के दौरान गेंदबाजी के लिए अच्छी पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज संयमित नहीं थे और न्यूलैंड्स में बल्लेबाजों के मददगार पिच पर उन्हें इसकी काफी ज्यादा जरूरत होगी] जिस पर स्पिनरों की भूमिका नहीं के बराबर होगी। अपने जमाने के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले डोनाल्ड ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि दक्षिण अफ्रीका ने शायद परिस्थितियों को बेहतर तरीके से पढ़ा, इसमें कोई शक नहीं है।

उन्होंने गेंद पांच या 5.5 मीटर तक पिच की और पिच को अपना काम करने दिया। लेकिन उन्होंने एक चीज भारत से बेहतर की, वे इस चीज में काफी संयमित रहे और उन्होंने दूसरी पारी में शार्ट गेंद का थोड़ा अधिक इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों ने काफी ज्यादा चीजें होने दीं। वे काफी जल्दी शार्ट गेंद डालने लगे और फिर अपनी लेंथ गंवा बैठे जिससे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया। केपटाउन में काफी मुश्किल होगी, दोनों टीमें काफी ऊर्जा से भरी होगी। केपटाउन में दोनों टीमों के आक्रमण की परीक्षा होगी।’

 

You may have missed